Breaking News
Home / breaking / सन्त नामदेव जयंती धूमधाम से मनाई, शालिग्राम तुलसी विवाह भी कराया

सन्त नामदेव जयंती धूमधाम से मनाई, शालिग्राम तुलसी विवाह भी कराया

न्यूज नजर डॉट कॉम

रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर द्वारा मौली श्री विहार स्थित श्री शिव विट्ठल संत नामदेव मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 749 वी जयंती पूरे विधि-विधान से मनाई गई। सर्वप्रथम मंदिर में स्थित तुलसी चौरे पर एकादशी के पावन अवसर पर भगवान शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन किया गया। इसके उपरांत विट्ठल रुक्मणी माई एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी का श्रृंगार पूजन आरती की गई। भगवान को एवं संत नामदेव महाराज को भोग लगाने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव, श्री दीपक अपूर्वा प्रांतीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष श्री चेतन नामदेव, प्रांतीय संरक्षक श्री गोविंद प्रसाद जी नामदेव आदि समाज जनों ने 10 नवंबर दिन रविवार को बिलासपुर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा संत नामदेव जयंती के अवसर पर आयोजित रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रायपुर नामदेव समाज के युवाओं द्वारा गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक पर आयोजित महा आरती एवं भंडारे में समाज के सभी परिवारों सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया।

बिलासपुर के कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश नामदेव प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी उन्होंने दी। आज के इस पूरे कार्यक्रम की का आयोजन का दायित्व, का निर्वाहन श्री महेंद्र नामदेव (होरा) ने किया।

निम्न सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

परिषद परिषद के संस्थापक एवं संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव, प्रांतीय संरक्षक श्री गोविंद प्रसाद जी नामदेव, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश नामदेव, जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद जी नामदेव, श्री अनिल वर्मा, श्री अनिल बरौलिया, श्री धर्मेश नामदेव, श्री एम एल नामदेव जबलपुर, श्री राधेश्याम नामदेव, श्री गिरिजाशंकर नामदेव, श्री विजय नामदेव, श्रीमती वंदना पिंजरकर, श्री एमपी नामदेव, श्री प्रशांत नामदेव, श्री प्रतीक नामदेव, श्री शंकर लाल जी नामदेव, श्री राजू नामदेव, श्री परमानंद नामदेव, श्री नवनीत पटेरिया, श्री आदित्य कीर्ति नामदेव, श्री डी डी ढगे, श्री वी के नामदेव, श्री दिनेश नामदेव, श्रीमती नंदनी विनोद ढगे, श्रीमती दीपमाला नामदेव, श्रीमती माधुरी नामदेव, श्रीमती लक्ष्मी नामदेव, श्रीमती लता बरौलिया, श्रीमती गीता नामदेव, श्रीमती दुर्गा वर्मा, श्रीमती चंद्रकला वर्मा, श्रीमती रितु नामदेव, श्रीमती शोभा वर्मा, श्रीमती प्रीति नामदेव, श्री नितेश नामदेव, श्रीमती संध्या नामदेव जिला महिला अध्यक्ष, श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा, श्री केशव नामदेव,, श्रीमती कमला नामदेव, श्रीमती इंदिरा नामदेव, डाक्टर राजश्री नामदेव, प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती सुषमा शंकरलाल नामदेव, श्रीमती राखी नामदेव, श्रीमती शोभा अभिलाष नामदेव, श्री के पी नामदेव, श्री दीपक अपूर्वा, श्री अभिलाष नामदेव, श्री अक्षय कुमार चौधरी, श्री चेतन नामदेव बेमेतरा, श्री बल्लू वर्मा, विजय कुमार नामदेव, श्री राजेंद्र नामदेव, श्री प्रकाश नामदेव, श्री समीर नामदेव, श्री योगेश नामदेव आनंद टेलर, श्री राजेश नामदेव, श्री समीर नामदेव, श्रीमती अंजलि नामदेव, श्री शरद नामदेव श्री महेंद्र नामदेव *आज तक।

आज के आयोजन के पुरोहित पंडित श्री खूबचंद शर्मा जी रहे। अंत में पूरे देश में स्तिथ सभी स्वजातियो बन्धुओं को देव उठनी एकादशी तुलसी विवाह एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की जयंती की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …