न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का दो दिवसीय जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
प्रथम दिवस
जयंती उत्सव के प्रथम दिवस टिकरापारा सामुदायिक भवन में दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक रंगोली मेहंदी एवं दीप सज्जा के साथ प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात विठ्ठल एवं नामदेव जी का श्रृंगार पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ है कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के लगभग 100 परिवार सम्मिलित हुए। इसी बीच रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल एवं बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पधारे तथा उन्होंने भी संत नामदेव जी महाराज की पूजा-अर्चना कर समाज के बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम नामदेव समाज विकास परिषद की जिला शाखा रायपुर द्वारा आयोजित किया गया था। जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव, कोषाध्यक्ष अनिल बरोलिया ने इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था का संचालन किया।
यह भी पढ़ें
द्वितीय दिवस
द्वितीय दिवस में शहर के सबसे प्रतिष्ठित सभागृह बृंदावन हाल सिविल लाइंस में संध्या 5:00 बजे से संत शिरोमणि जी की फोटो पर माल्यार्पण के पश्चात महिलाओं द्वारा कीर्तन और बच्चों द्वारा मंगलाचरण के बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ।
जिसमें समाज के बच्चे,बच्चियों, युवक-युवतियों सहित महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी-अपनी विविध कलाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इनमें फैंसी ड्रेस, एकल गायन, नृत्य एवं प्रहसन प्रमुख थे। रात 8 बजे तक निर्बाध चले कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रीमती राजश्री नामदेव ने किया।
इस अवसर पर हमारे समाज के प्रथम अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के संरक्षक योगाचार्य के एल नामदेव का जन्म दिवस भी पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। 50 के लगभग प्रतिभागियों को उनकी विविध प्रस्तुतिओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। दोनों निर्णायकों का अभिनन्दन भी किया गया।
इसके बाद जिला शाखा रायपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सर्वश्री राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक,्ष धर्मेश नामदेव प्रांतीय महामंत्री, शंकर लाल नामदेव प्रांतीय उपाध्यक्ष, अनिल बरोलिया प्रांतीय कार्यालय मंत्री, अनिल वर्मा प्रांतीय प्रचार मंत्री, गोविंद प्रसाद नामदेव प्रांतीय संरक्षक, श्रीमती सुषमा नामदेव प्रांतीय महिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी रखी गई। जिसमें समाज के लगभग 500 लोग सम्मिलित हुए। दोनों दिवस के कार्यक्रम का मार्गदर्शन योग आचार्य के एल नामदेव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश नामदेव अध्यक्ष महोदय ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि सुरेश्वर महादेव के पीठाधीश्वर आचार्य श्री राजेश्वरानंद महाराज उपस्थित रहे। समाज ने उनका अभिनंदन किया तथा आशीर्वचन सुना एवं उनसे पुरस्कार वितरण कराया।
धन्यवाद ज्ञापन नारायण प्रसाद नामदेव ने किया एवं घोषणा की कि अगले फरवरी में बसंत पंचमी पर संत नामदेव ज्ञानोदय दिवस पूरे भक्ति भाव से मनाया जाएगा। मार्च-अप्रैल में अखिल भारतीय स्तर का बड़ा और भव्य सम्मेलन किया जाएगा।
उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्त की कि जब-जब समाज का कार्यक्रम होगा वह अपने तथा अपने परिवार की उपस्थिति इसी प्रकार दर्ज कराएंगे।