News NAZAR Hindi News

 संत नामदेव भवन में लहराया तिरंगा, समाजबंधुओं ने गाया राष्ट्रगान

भीलवाड़ा। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस पर श्री नामदेव समाज के सेवा संस्थान भीलवाडा द्वारा विधुत नगर स्थित समाज के सन्त नामदेव भवन में प्रथम तल पर 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन रखा गया  । इस अवसर पर समाज के गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे । ध्वजारोहण को लेकर युवा एवम सभी समाजजन में अति उत्साह था । मंदिर में श्री विट्ठल भगवान एवम नामदेव जी महाराज को तिरंगे की पताकाओं से सजाया गया ।
ध्वजारोहण स्थल को तिरंगी झंडियों, फूलमालाओं से सजाया गया । श्री विट्ठल नामदेव जी के चित्रों की झांकी सजाई गई। भवन में देशभक्ति के गीत बज रहे थे । उत्साही युवा समय पर उपस्थित हुए । प्रातः10.15 बजे श्री नामदेव समाज संस्थान के संरक्षक श्री ओमप्रकाश जी बुलिया एवं अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद जी बूलिया ने ध्वजारोहण किया ।
 खुले नीले आसमान में तिरंगा लहराने लगा, सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का स्वरबद्ध गायन किया । भारत माता की जय, आजादी अमर रहे, वन्देमातरम के नारों से भवन गुंजायमान हो उठा। गणमान्य समाजबंधुओ श्री श्यामसुंदर जी बुला, कन्हैयालाल जी रोलानिया, सत्यनारायण जी नथिया ने भारत की आजादी के वीर शहीदो को याद करते हुए भारतीय पुरासँस्कृति के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। संरक्षक श्री ओमप्रकाश जी बुलिया ने अखण्ड भारत के बारे में विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।
कवि श्री ओमप्रकाश जी हरगण “उज्ज्वल”ने अपनी बहुत ही सुंदर रचना के  माध्यम से आजादी के वीरो के शौर्य का गुणगान का सजीव चित्रण किया एवम कोरोना से बचाव के तरीको को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जी पीला ने ओजस्वी कविता “बेशक आग लगाओ रे अंगारो अमावस के अँधियारो में” प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओ में के नए जोश का संचार किया।
 अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने अपने उद्बोधन में सभी समाजबन्धुओ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देते हुए समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा समाज के कोरोना योद्धाओं का जिन्होंने विषम परिस्थितियों मे भी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की साथ ही लोकडाउन अवधि में समाज के जरुरत मन्द परिवारों को खाद्यान्न सामग्री सहायता घर घर वितरित करने के परसेवा हितार्थ अभियान में समाजबन्धुओ ने स्वंय आगे होकर उदार ह्रदय से आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया उनका आभार व्यक्त किया।
कोरोना गाइडलाइन एवम प्रशासनिक चेतावनी के कारण सभी कोरोना योद्धाओ एवम आर्थिक सहयोगदाताओ का अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित करने का कार्यक्रम तथा विधवा अनाथ सहायता राशि प्रदान करने कार्य संम्पन्न नही किया जा सका।यह कार्यक्रम बाद में किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित समाज बंधुओं के लिए अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद जी बूलिया ने अपनी ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की सभी ने अल्पाहार लिया।
 ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्वअध्यक्ष श्री शिवप्रकाशजी बुलिया कवि ओम प्रकाश जी “ऊज्ज्वल” सत्यनारायण जी नथिया, कन्हैयालाल जी रोलानिया,श्यामसुंदर जी बुला,अशोक जी तोलम्बिया, राजेन्द्रकुमार जी छापरवाल, पंकज जी रुणवाल, पवन जी सर्वा, जगदीश जी बूलिया, संदीपजी लुंडर, जयप्रकाश जी नेहरिया, शिवप्रकाश जी बुला, सत्यनारायण जी ठाड़ा ,गोविंद जी डिडवानिया,मुन्ना लालजी ऊँटवाल,अनिल जी छापरवाल, चंद्रप्रकाश जी छापरवाल ,महावीर जी सहित अनेक समाजबंधुओ की उपस्थिति रही । ध्वजारोहण का कार्यक्रम साआनंद सम्पन्न हुआ।