News NAZAR Hindi News

संत नामदेव धर्मशाला में बसंत पंचमी समारोह 1 फरवरी को

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। संत शिरोमणि नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्त्वावधान में 1 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में संत नामदेव का विट्ठल दर्शन दिवस एवं समाज मिलन समारोह संत नामदेव धर्मशाला, सिरसा रोड, हिसार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के प्रेस सचिव अम्बिका प्रसाद ने बताया कि प्रात: 8 बजे हवन के साथ शुरू होने वाले समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हरिकेश खत्ती, लांधड़ी वाले भाग लेंगे। अध्यक्षता सूबेदार प्रेमसिंह अग्रोईया करेंगे।

विशिष्ट अतिथि एसएसपी पतराम सिंह, एचसीएस पी.डी. वर्मा, पार्षद मा. प्रहलाद सिंह, हरियाणा ओबीसी आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, डीएसपी जगदीश अगोईया, डीएसपी कृष्ण अग्रोईया, एक्सईन प्रेम कुमार बागड़ी, सुशील कुमार वर्मा, मेहताप ईश्वर सिंह रोहिल्ला, समाजसेवी मोतीराम रत्न व मुंढाल के सरपंच विरेन्द्र सिंह होंगे।


समारोह में नामदेव समाज के मेधावी बच्चों जिन्होंने वार्षिक परीक्षा 2016 में दसवीं, बारहवीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, समाज के जिन बच्चों ने वर्ष 2016 में मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीसीए, एमसीए एवं विज्ञान में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के दौरान डा. रोहित सागु सर्जन की टीम द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामान्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं आयुर्वेद चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।