न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। संजय कालोनी सन्त नामदेव भवन स्थित श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर का 12वा पाटोत्सव हर्षउल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर को फूलमालाओं, गुब्बारों से सजाया गया ।
प्रातः श्री विट्ठल भगवान ,नामदेव जी महाराज ,शिव परिवार का वैदिक मंत्रोच्चार से पुजा अर्चना की गई । ततपश्चात ठाकुर जी को आकर्षक वस्त्र ,आभुषण से सजाया सवारा गया ।
मंदिर में ठाकुर जी के सम्मुख छप्पनभोग के लिए नाना प्रकार के ,भांति -भांति मेवे मिष्ठान ,व्यंजनों की झांकी सजाई गई ।
पाटोत्सव के कार्यक्रम की कड़ी में दिन में 3.00 बजे भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया जिसमें विट्ठल रामायण मंडल के द्वारा गणपति वंदना के साथ मधुर भजन श्री सत्यनारायण जी ठाड़ा, गोविन्द जी डिडवानिया ,पुष्कर सेन ,श्रीमती सीता देवी सर्वा, प्रेम देवी ,विनीता ,कृष्णा जी, के द्वारा प्रस्तुत किये गए ।
“प्यारा श्याम धणी का खूब सजा दरबार” “सावरिया के आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़कर विनती सुनजो बारम्बार ” क़ानूडो घणो कालो रे नही परणाउ मारी राधा ने,नही परनाउ मारी रुक्मण न” “मीरा कृष्ण दीवानी ,मीरा प्रेम दीवानी ” “जिमे जिमे जी आज बजरँगी डट के ,लाडू ,जलेबी, पेड़ा गटा गट-गट के ” “ले जा लेजा रे भरतार , पंढरपुर के दरबार ग्यारस के मेलो भरीजै भीड़ पड़े अपार ” “क़ानूडॉ की हीरा मोतिया से थारी नजर लेउ उतार ” मेर सिर पर रख दे ठाकुर,अपने ये दोनों हाथ ” इन भजनों पर भक्तगण झूम उठे ।
शाम 6 .00 बजे 51 दीपक से सभी भक्तों के द्वारा महाआरती की गई और ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाया गया । श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारों के साथ छप्पनभोग का महाप्रसाद भक्तगणों को वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में समाज के श्री ओमप्रकाश जी बूलिया, रामगोपाल जी पोखरा ,बालमुकंद जी तोलम्बिया ,सत्यनारायण जी नथिया, रामदयाल जी सर्वा, दिनेश जी पिला ,लक्ष्मीलाल जी छापरवाल श्याम सुंदर जी बुला एवम वरिष्ठ गणमान्य एवम महिला प्रगति मंडल की व युवाओ की उपस्थिती रही ।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में श्री रामनारायण जी तोलम्बिया , अशोक जी तोलम्बिया ,सत्यनारायण जी ठाड़ा ,शिव प्रकाश जी बुला नाथूलाल जी छापरवाल का सराहनीय सहयोग रहा।
समाज अध्यक्ष शिव प्रसाद जी बुलिया ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाज बंधुओं एवम युवाओ का आभार व्यक्त किया ।