News NAZAR Hindi News

शिवप्रसाद बूलिया अध्यक्ष व संदीप लुंडर महामंत्री निर्वाचित

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाड़ा।  श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज नगर भीलवाड़ा की कार्यकारणी के चुनाव रामेश्वर लाल तोलम्बिया (रायपुर) मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी व उनके सहयोगी निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश रुणवाल (मांडल), मदनलाल लुंडर (बिजौलिया), भंवरलाल तोलम्बिया (आगूचा), लादुलाल डिडवानिया (सांगानेर) के कुशल निर्देशन में निर्विध्न सम्पन्न हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद बुलिया और महामंत्री पद पर संदीप लुंडर को निर्वाचित घोषित किया गया।

 

संस्थान के प्रचार मंत्री बाबूलाल ने बताया कि 846 मतदाताओं में से 548 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 9 मतपत्र डाक से प्राप्त हुए ,इस तरह कुल 557 ने मतदान किया। इसमें बूलिया को 291 तथा प्रतिद्वंदी सुशील छपरवाल को 249 मत प्राप्त हुए। बूलिया 42 मतों से विजयी रहे । इसी तरह महामंत्री पद पर लुंडर को 279 मत प्राप्त हुए तथा प्रतिद्वंदी पवन सर्वा को 261 मत प्राप्त हुए। लुंडर 18 मतों से विजयी रहे।

 

अन्य कार्यकारिणी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य के नाम इस प्रकार है –

वरिष्ठ उपाध्यक्ष- शांतिलाल छापरवाल।

महिला उपाध्यक्ष- पद रिक्त 

संगठन मंत्री- पद रिक्त 

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (3 पद)

1- पद रिक्त 

2- गोविंद डिडवानिया 

3- राजेन्द्र कुमार छापरवाल 

कोषाध्यक्ष- दिनेशचंद्र पिला

किया स्वागत

उपस्थित समाज बंधुओं ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।

ये रहे मौजूद

 

ओम प्रकाश बूलिया, शिवप्रकाश बूलिया, सुरेश छापरवाल, राजकुमार थुथगर, सत्यनारायण नथिया, रामगोपाल पोखरा, मुरलीधर डिडवानिया, रामनारायण तोलम्बिया, गोविंद पोखरा, गोपाल कावलिया, ओमप्रकाश हरगन, जगदीश भाटिया, कैलाश मेहर, अमित बुला, कमलेश भाटिया, लादूलाल बुला, रामदयाल सर्वा , रमेश नेहरिया, नीरज रुनवाल, राकेश किजड़ा, किशनगोपाल छापरवाल, गोविन्द तोलम्बिया, गोविन्द रोलानिया, सुशील छापरवाल, कमलेश भाटिया, राजेन्द्र छापरवाल, नीरज रुणवाल, पंकज रुणवाल, पवन रुणवाल जसनगर, गोपाल बूलिया,शिव बुला /आत्मज रामदयाल, दिनेश तोलम्बिया, जयप्रकाश नेहरिया, विनोद बुला, प्रसिल सर्वा, दिनेश, तोलम्बिया, दीपक डिडवानिया, सुरेन्द्र बुलिया, लक्की बुला, अशोक हरगण, बालकिशन छापरवाल, यशवंत ठाड़ा, मनोहर लाल छापरवाल, आशीष हरगण,ललित हरगण, राकेश ठाड़ा, संतोष किजड़ा, मीना भाटिया, कान्ता सर्वा, सीतादेवी सर्वा, मंजू तोलम्बिया, ललिता बुला, निर्मला बुलिया, आशा बुलिया, संध्या कावलिया, श्रद्धा नेहरिया, पुष्पा बूलिया, स्नेहलता छापरवाल, शकुंतला छापरवाल-2, इंद्रा छापरवाल, प्रेम हरगण, लाड़ तोलम्बिया, अन्नू छापरवाल आदि समाजबंधु मौजूद रहे।