News NAZAR Hindi News

शिम्पी युवक गौरांग के दोस्त गिरफ्तार, न्याय की लड़ाई बाकी


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में शिम्पी समाज के युवक गौरांग बोबड़े की हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार उसके दोस्तों किंशकु अग्रवाल, करण जायसवाल, करण खुशलानी व अंकित मल्होत्रा को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतक के पिता श्रीरंग बोबड़े व माता-बहन आदि का कहना है कि उसके दोस्तों ने साजिश के तहत गौरांग का कत्ल किया है। यह कोई हादसा नहीं था। इसलिए उसके दोस्तों को भादंसं की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया जाए।
गौरांग मर्डर केस में सभी तरफ से दबाव पडऩे पर पुलिस ने उसके दोस्तों को गैरइरादतन हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया। पुलिस का मानना है कि मॉल में आपसी धक्का-मुक्की में गौरांग सीढिय़ों से गिर गया और उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर श्रीरंग बोबड़े का कहना है कि गौरांग की मौत लीवर फटने और सिर पर गहरी चोट के कारण हुई। केवल गिरने से लीवर नहीं फट सकता। संभव है कोई जोर से पेट में मुक्का मारे तो ही लीवर फट सकता है। बहरहाल श्रीरंग बोबड़े परिवार की लड़ाई जारी है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए नामदेव समाज भी उनके साथ है।