News NAZAR Hindi News

VIDEO : विट्ठल भगवान व सन्त नामदेव जी को तिरंगे दुपट्टे धारण कराए

73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया

 

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान (टाँक क्षत्रिय)भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय पर्व 73 वाां गणतन्त्र दिवस सन्त नामदेव भवन विधुतनगर में हर्षोउल्लास से मनाया गया। भवन एवम मंदिर में रंगबिरंगे गुब्बारों ,तिरंगी पताकाओ ,फूलमालाओं से सजावट की गई । श्री विट्ठल भगवान एवम श्री नामदेव जी महाराज को तिरंगे दुपट्टे धारण कराये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव प्रकाश जी हरगण पुलिस उप अधीक्षक ACB, भीलवाड़ा एवं अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान दिनेश कुमार जी टेलर (बाटू) उपायुक्त जीएसटी ,भीलवाड़ा एवम अध्यक्ष शिव प्रसाद जी बूलिया ने ध्वजारोहण किया।
नीलगगन तले तिरंगा स्वछंद होकर लहराने लगा ।
सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का स्वरबद्ध गायन किया । भारत माता की जय, आजादी अमर रहे ,वन्देमातरम के नारों से भवन गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक श्री ओम प्रकाश जी बूलिया ,पूर्वअध्यक्ष शिवप्रकाश जी बुलिया ,मुरलीधर जी डीडवानिया, बालमुकंद जी तोलम्बिया ,चैनसुख जी पोखरा ,ने अपने विचार प्रकट किए । कवि ओम प्रकाश जी हरगण “उज्जवल”ने अपने जोशीले कविता पाठ से उपस्थित समूह में उमंग , जोश का संचार कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

श्रीनामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव प्रसाद जी बूलिया ने अतिथियों का तिलक लगाकर ,मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया ,मातृशक्ति श्रीमती सीता देवी सर्वा,आशा बूलिया, कांता देवी सर्वा द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि समाज के प्रति कोई भी कार्य हो हम सदैव तत्पर हैं ।
समाज के समस्त सदस्यों ने एकमत होकर समाज को दिशा एवं दशा प्रदान करने की बात कही । वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान शांतिलाल जी छापरवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं गणतंत्र दिवस की जानकारी प्रदान की । अतिथियों के प्रेरणास्पद उद्बोधन को सभी ने सराहा।

अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने अपने उदबोधन में सभी समाजबन्धुओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए समारोह में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।अंत मे उपस्थित समाज बंधुओं ने अल्पाहार लिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के पदाधिकारी सर्वश्री कन्हैयालाल जी रोलानिया उपाध्यक्ष प्रथम, राजेन्द्र कुमार जी छापरवाल द्वितीय , गोविन्द कुमार जी डिडवानीया तृतीय, दिनेश कुमार जी पीला कोषाध्यक्ष , पवन कुमार जी सर्वा संगठन मंत्री , राजेन्द्र कुमार जी वर्मा (ढाढिया), रामनारायण जी तोलम्बिया , ओमप्रकाश जी बुला, किशनगोपाल जी छापरवाल , गोविंद जी तोलम्बिया, सत्यनारायण जी ठाड़ा, गोरधन लाल जी छापरवाल, लक्ष्मीलाल जी छापरवाल, मुन्नालाल जी ऊँटवाल, रामदयाल जी सर्वा , जगदीश चंद्र जी लुंडर,अशोक जी तोलम्बिया ,गोपाल जी सर्वा,जय प्रकाश जी नेहरिया, सत्यनारायण जी गोठवाल ,श्यामलाल जी छापरवाल,जसवंत जी नाइवाल ,अशोक जी हरगण,अनिल कुमार जी तोलम्बिया,शिव कुमार जी बुला,राजकुमार जी गोठवाल,एवम नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओ तथा समाजबंधुओ की गरिमामयी उपस्थिती रही।