न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विद्युत नगर स्थित सन्त नामदेव भवन के “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर ” में अन्नकूट महोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई । श्री विट्ठलहरि, श्री नामदेव जी महाराज , हनुमान जी, माता सरस्वती, दुर्गा माता, दत्तात्रेय स्वामी एवं शिव परिवार को आकर्षक मनमोहक श्रृंगार धराया गया । मंदिर परिसर को भी फूल मालाओं ,आकर्षक लाइटिंग और रंगोली से सजाया सवारा गया।
अन्नकूट महोत्सव की तैयारी को लेकर युवा साथियों में खासा उत्साह था। अन्नकूट कार्यक्रम की तैयारियां संत नामदेव भवन में प्रातःकाल से ही शुरू हो गई थी । 151 किलो किलो हरी मिक्स सब्जी, चवला चावल, पकोड़ी, पापड़ एवम् आटे की पुड़ियो का प्रसाद बनाया गया ।
अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत शाम 5.15 बजे समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में श्री विट्ठल रामायण मंडल की सदस्याओं श्रीमती सीतादेवी, प्रेमदेवी साहू कान्ता देवी सर्वा, शकुंतलाजी, संगीता टेलर, आशा बूलिया, निर्मला बुलिया, इंद्रा छापरवाल, सुधा बुला एवम् युवा साथी सत्यनारायण ठाड़ा, पवन सर्वा, सत्यनारायण गोठवाल ने मीठे -मीठे भजनों के साथ की।
” श्री गोवर्धन महाराज-2 थाके माथे मुकुट साज रहियो, कानो में कुंडल साज रहियो, तुझे पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े दूध की धार “, ” कुण जाने या विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे, “गिरिराज धरणं, प्रभु तेरी शरण हरी तेरी शरण”, छोटो सो नामदेव थारो बण्यो पुजारी रे “, लेजा लेजा रे भरतार माने विट्ठल के दरबार”, “हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में, सारे तीर्थधाम आपके चरणों मे “, ” गिरिराज धरण में प्रभु तेरी शरण”, “किशोरी राधे-किशोरी राधे मेरो प्यारो नंदलाल किशोरी राधे” “राधे जी के चरणों की थोड़ी धूल जो मिल जाये सच कहता हूं जीवन सवर जाए, “भगत में बस में हे भगवान,” सावरियो तो हे सेठ मारी राधा सेठानी हे ” भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन जुम उठे।
भजनों के पश्चात 6.30 बजे समाज बंधुओं ने भगवान विट्ठल नामदेेव महाराज की महाआरती की और चावल, चवला, सब्जियों, पकोड़ी, पापड़ का श्री विट्ठल नामदेव जी को भोग लगाया गया ।
कार्यक्रम के अंत में अन्नकूट के महाप्रसाद का वितरण श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारों के साथ किया गया ।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नगरअध्यक्ष शिवप्रकाश बूलिया ने रामनारायण तोलम्बिया, शिवप्रसाद बूलिया, किशनगोपाल छापरवाल, सत्यनारायण ठाड़ा, शिव बुला, राजेन्द्र छापरवाल, दिनेश भाटिया एवं सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया ।