News NAZAR Hindi News

विट्ठल नामदेव जी को लगाया 101 किलो आमरस का भोग

 
न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। सन्त  नामदेव भवन स्थित विट्ठलेश्वर मंदिर में श्री हरि विट्ठल नामदेव जी महाराज को भक्त नामदेव समाज बन्धुओं ने रविवार को हर्षोउल्लास से 101 किलो आमरस का भोग लगाया।
इस मौके पर विट्ठल मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया और विट्ठल नामदेव महाराज की सुंदर झांकी सजाई गई।
 श्री विट्ठल रामायण मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों सत्यनारायण ठाड़ा, कांता देवी सर्वा, सीता देवी सर्वा, अनिता सोनी, प्रेम देवी साहू , सत्यनारायण गोठवाल , पवन सर्वा व गोविंद डिडवानिया ने ढोलक की थाप पर प्रथम पूज्य गणपति वंदना के साथ मीठे- मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दी।
 “सावरिया थारा नाम हजार कैसे लिखू  कंकु पत्री “,  छपरो नामदेव को छायो विट्ठल जी महाराज , चारभुजा का पेचा माये मोतिया की लड़ी “, “अजी दुनिया मे दर्जिया को मान बढायो सा नामदेव जी महाराज “,  इतना बता दे काना तेरा रंग काला क्यों “,  “मोहन आओ तो सरी, मीरा नाचे जी साँवरिया थारे मंदिर थारे मंदिर रे आगे”, ” दीवाना राधे का मुरलीवाला श्याम गुजरिया नच ले रे “, “राधे जी चरणों धूल जो मिल जाये , तकदीर जो सवर जाए” ,  “नाथ देना है दीजिये जनम -जनम का साथ ,” “झालर शंख नगाड़ा बाजे रे , संजय कालोनी का मंदिर मारो विट्ठल बिराजे रे ” आदि भजनों की मीठी तान पर सभी भक्त झूम उठे। सुरीले भजनो की स्वरलहरियों से मंदिर प्रांगण विट्ठलमय हो गया।
  शाम 5.15 बजे ठाकुर जी की महाआरती उतारी गई । बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष सभी भक्तों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से ठाकुर जी आरती की ।  ठाकुर जी को 101 किलो आमरस का श्रद्धापूर्वक भोग लगाया गया।
 बाद में सभी भक्तो में विट्ठल नामदेवजी के जयकारो के साथ ठाकुर जी का आमरस भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन में रामनारायण तोलम्बिया, शिव बुलिया, मुन्नालाल ऊँटवाल, सत्यनारायण ठाड़ा , पवन रुणवाल, गोविंद डिडवानिया, कैलाश मेहर, शिवजी बुला , राजेन्द्र छापरवाल एवं महिला मंडल का सराहनीय सहयोग रहा।