News NAZAR Hindi News

रंग ला रही नामदेव समाज की सोशल इंजीनियरिंग


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में नामदेव समाज की सोशल इंजीनियरिंग कई जरूरतमंद परिवारों के लिए रामबाण साबित हो रही है। हाल ही एक जरूरतमंद समाजबंधु को हार्ट सर्जरी के लिए एक लाख रुपए का ऋण मुहैया कराया गया है। विगत रविवार को अध्यक्ष संतोष मंडवाल के आवास पर नामदेव ससमाज गर इकाई एवं नामदेव समाज आर्थिक मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से समाजबंधु अनिल मंडलोई को हार्ट के इलाज लिए एक लाख रुपए का ऋण दिया गया।


साथ ही संस्था की बचत राशि से आर्थिक मित्र मंडल के सदस्यों ने सपरिवार तीन दिवसीय नामदेव तीर्थांटन पंडरपुर यात्रा पर जाने का निर्णय लिया। यह यात्रा 17,18 एवं 19 सितम्बर 16 को आयोजित होगी। इस यात्रा के लिए नामदेव समाज नगर इकाई एवं नामदेव समाज आर्थिक मित्र मंडल के परिवार के 32 सदस्यों के नामों इंट्री की आ गई है।
नामदेव समाज वर्ष 2017 को नामदेव विकास वर्ष के रूप में मनाएगा। बैठक में अध्यक्ष मंडवाल ने इस वर्ष की सफलता के लिए कुछ प्रपोजल रखे जो खरगोन समाज की टीम अमल में लाएगी। इन प्रस्तावों पर सभी ने सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। अंत में अध्यक्ष मंडवाल ने आभार जताया।