Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / मनुहार हो लेकिन भोजन की बर्बादी नहीं

मनुहार हो लेकिन भोजन की बर्बादी नहीं

add kamal

आगामी दिनों में बसन्त पंचमी आने वाली है। नामदेव समाज जगह-जगह धूमधाम से सन्त नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस मनाएगा। जगह-जगह भोजन प्रसादी होगी लेकिन अन्न की बर्बादी रोकना हम सभी का दायित्व है। भोजन करने बैठे समाज बंधु को पूरी मनुहार तो करें लेकिन यह भी ध्यान रखें कि भोजन की बर्बादी नहीं हो।

12-47-58-images

सभी भाई बहन व खासकर कमेटी के पदाधिकारी इस-बात मत अमल करें तो-सही हो सकता है। विशेष कर भोजन प्रसादी-परोसने वाले की अहम जिम्मेदारी बनती है कि किसी को जबरदस्ती कुछ नहीं परोसें।

namdevnews

मैंने बहुत जगह देखा कि पंगत में अपने रिश्तेदारों की पत्तल में जबरदस्ती परोसकर प्रेम भाव दिखाते हैं। ऐसा प्रेम किस काम का? इससे झूठा बच जाता है और भोजन प्रसादी की बर्बादी होती है।

इस बार सभी आयोजक और परोसकारी करने वाले खास ध्यान रखें तो अन्न की बर्बादी रुक सकती है।

-छगन बी. छीपा बरलूट

 

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …