News NAZAR Hindi News

मथुरा में छीपी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज, मथुरा की ओर से 11 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर द्वितीय पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

आयोजन मसानी-सरस्वती कुंड रोड स्थित हनुमान वाटिका में होगा। इसमें समाज की सभी खापों गोहिल, रुहेला, टांक व भावसार को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कामेवाल ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि 10 नवम्बर को दोपहर 1 से 3 बजे तक कलश यात्रा व संत नामदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 से 6 बजे तक मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह होगा। रात 8 बजे समिति की बैठक होगी। अगले दिन 11 नवम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक सामूहिक निकासी, दोपहर 1 से 3 बजे तक पाणिग्रहण समारोह व शाम 4 बजे आशीर्वाद समारोह होगा।
विवाह के लिए समिति की ओर से प्रति पक्ष 11 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए 20 अक्टूबर से पहले पंजीयन कराना होगा।
गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज के अध्यक्ष हेमराज देशमा, महामंत्री किशनसिंह राजपूत आदि ने ज्यादा से ज्यादा समाजबंधुओं इस आयोजन में भागीदारी निभाने का आग्रह किया है।