News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा नामदेव समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भीलवाड़ा। संत नामदेव भवन स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर विधुतनगरमें समाज बन्धुओ ने श्री कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव बड़े उत्साह ,हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।
इस अवसर पर मन्दिर को फूलो ,रंगबिरंगी लाइटिंग ओर रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया ।

 

श्री कृष्ण भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई । मंदिर में श्री विट्ठल ,नामदेव जीमहाराज एवम शिव दरबार ,दत्तात्रेय,माता सरस्वती ,माँ अम्बे रानी रामभक्त हनुमान की मूर्तियों को आकर्षक पोशाक धारण कराई गई ।


रात्रि में 8.15 बजे से भजनो का कार्यक्रम गणपति वंदना के साथ शुरू किया गया । श्री सत्यनारायण जी गोठवाल, नवीन जी तारवान,सुधीर पारीक ,सत्यनारायण जी ठाड़ा ,एवम महिलाओ में श्रीमती सीता देवी ,विनीता जी सोनी ,अनिता जी ने सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी ।

“मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे ,महारानी लागे ” “मोहन आओ तो सरी,गिरधर आवो सरी ,माधव मंदिर मीरा बाई एकली खड़ी ” मेरे यार सुदामा रे गणा दिन में आया ” “रास कुंजन में ठहरायो,सखिया जोवे बाट साँवरो अब तक नही आयो “। “मारा बाल गोविन्दा जी , मारे घर रम बा आजो जी “। “सावरी सूरत पर दिल दीवाना हो गया ,देखी छवि श्याम की मन मस्ताना हो गया “।” माने नोकर राख ले रे सावरिया ,थारे काम गणों छः रे,”। “सिंगोली को श्याम चतुर्भुज भाला वालो रे,”। ” फूलो में सज रहे है व्रन्दावन बिहारी संग में विषभान दुलारी” “जर्रे -ज़र्रे में है झांकी भगवान की ” “मारा बाल गोविंद जी के मारे घर रमबा आजो जी ” “रंग मत डाले रे साँवरिया मारो गुजर मारे रे रंग मत डाले रे ” ऐसे मीठे भजनों की स्वरलहरियों पर भक्तगण अपने आप झुमने से रोक नही सके ।भजनों के मीठी तान पर झूम उठे ।

अर्ध रात्रि में श्री कन्हैया के जन्म पर श्री कृष्ण के जयकारों ,हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैया लाल की ,।नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की से मंदिर गुंजायमान हो गया । सभी ने एक दूसरे को बधाईया दी । बालस्वरूप ठाकुर जी का पंचामृत से मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया ।बालस्वरूप लल्लाकृष्ण को चंदन, इत्रफुलेल लगाकर,नव वस्त्र ,आभूषणों से अलंककृत कर झूले में बिराजित कराकर सभी भक्तो ने झुलाया। ठाकुर जी को नाना प्रकार के मेवे मिष्ठान ,पंजेरी ,ओर पंचामृत माखन मिश्री का भोग धराया ।


ठाकुर जी की सभी समाज भक्तोंने महाआरती उतारी । कार्यक्रम के अंत मे सभी समाज बंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्री मान शिव प्रकाश जी बुलिया ,महामंत्री श्री कैलाश मेहर , सुरेश जी छापरवाल,मुन्ना लाल जी ,दिनेश जी पीला मंदिर प्रबन्धक श्री राम नारायण जी तोलम्बिया सत्यनारायण ठाड़ा ,दिनेश भाटिया , किशन छापरवाल ,शिवप्रसाद बुलिया , राजेन्द्र छापरवाल, पवन सर्वा ,शिव जी बुला , एवम युवा कार्यकर्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा।