बिलासपुर। बिलासपुर में शिरोमणि संत नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत नामदेव मंदिर श्री राम सहाय दजीॅ मंदिर गोडपारा और संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर में संत नामदेव जी की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ संत नामदेव जी के जीवन एवं ज्ञानोदय दिवस पर विचार व्यक्त किए गए।
वरिष्ठ समाजसेवी अखिल भारतीय नामदेव छत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, उमाशंकर श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद वर्मा, गंगादीन वर्मा, कमल वर्मा, कौशल नामदेव व लखन लाल नामदेव ने संत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत नामदेव जी के बताए मार्ग एवं उनके आदशोॅ को आतमशात कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
इस अवसर पर दोनों स्थान पर संत नामदेव जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं आरती की गई। इस पावन अवसर पर श्री नामदेव समाज विकास परिषद एवं युवा प्रकोष्ठ जिला शाखा बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्बारा एक और शानदार पहल की शुरुआत की गई। नामदेव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिव कुमार वर्मा, एन पी नामदेव, शंकर प्रसाद वर्मा, कमल वर्मा, कौशल नामदेव, उमाशंकर श्रीवास्तव, राजू नामदेव, शिव शंकर लाल वर्मा, गंगादीन वर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर नामदेव समाज के विकास के लिए लगभग एक हजार लोगों के भोजन हेतु बर्तन खरीद कर नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा बिलासपुर द्वारा समाज को सौंपे गए।
परिषद द्धारा खरीदे गए बतॅन 5 नग बडे एवं मीडियम गंज ढक्कन सहित, दो नगबड़ी लौह की कडाही, 2 नग बडी परात स्टील टफ बडे 2 नग, 4नग स्टील बाल्टी, 2 नग बडे स्टील टफ 1 नग बडा स्टील डृम, 6नग सकमा बडा स्टील, 1 नग सिल्वर जाली टफ, 10 नग स्टील हाट पाट डिनर सेट 4नग बफीॅ स्टील ट्रे 2 नग स्टील चौखान सामदान, जग स्टील 2 नग, गैस भट्टी डबल वाली 1 नग, गैस भट्टी 1 नग सिंगल वाली, परात 2 नग बडी, लोहे का तवा बडा 1 नग, 400 नग छोटी स्टील चम्मच, करछुल स्टील डोगा छोटा बडा 10 नग, करछुल पंजा आदि दरी 4 नग तथा अन्य सामग्री जो सहयोग से प्राप्त हुई।
इस अवसर पर नगर निगम बिलासपुर में एम आई सी सदस्य श्याम साहु की ओर से संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर के प्रथम तल में रूम निर्माण हेतु अपनी पार्षद निधि से चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। परिषद के जिला अध्यक्ष आलेख वर्मा, एन पी नामदेव, कौशल नामदेव, विवेक वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, संतोष नामदेव सुधीर वमाॅ, उमेश नामदेव, राजेश्वर नामदेव, श्रवण श्रीवास्तव ने श्याम साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।