News NAZAR Hindi News

बसन्त पंचमी पर जगह-जगह निकली सन्त नामदेव जी की शोभायात्राएं

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। सन्त शिरोमणि नामदेव जी के ज्ञानोदय दिवस पर सोमवार को देशभर में उनके अनुयायियों ने विभिन्न आयोजन किए। पूर्व संध्या पर भजन-कीर्तन भी हुए। बसन्त पंचमी पर विशेष-पूजा अर्चना के बाद शोभायात्राएं निकाली गईं। बाद में सहभोज हुआ।

देखिए वीडियो

 

बगरू

 

बसंन्त पंचमी के अवसर पर स्थानीय लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर से नामदेव छीपा समाज द्वारा नामदेवजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कस्बे के प्रमुख बाजारों से होती हुई वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में समाज के अध्यक्ष श्रवणलाल पटेल, सचिव कैलाश मेडतवाल, कोषाध्यक्ष रामशरण दौसाया, कृष्ण मुरारी छीपा, भागचन्द छीपा, लालचन्द डेरेवाला, कन्हैयालाल पटेल, अषोक नागर, बनवारी नागर, पियुष मेडतवाल, अनुप छीपा, पवन नागर सहित अनेक गणमान्य समाज के लोग उपस्थित थे। अजय नागर (पानवाले) ने उपस्थित सभी समाजबंधुओ को नामदेव जी महाराज का चित्रपट भेंट किया।

पाली


नामदेव छीपा दवारा बंसत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्यामजी मन्दिर प्यारा चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें समाज की महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए मंगल गीत गातीे चल रही थी। विभिन्न वेषभूषा में समाज के बच्चे झांकी के रूप में विराजमान थे। नामदेव जी का रथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकली। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। सोमनाथ मन्दिर पर मुस्लिम भाइयों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। साथ ही खालसा सेवा संस्थान व बजंरग दल ने भी स्वागत किया। बाद में महाप्रसादी रखी गई। इस दौरान भामाशाहों का सम्मान किया गया और प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा, युवा समिति अध्यक्ष मनोज गेहलोत व लक्ष्मण डुंगरी, पुखराज गेहलोत, अशोक पायक, किशोर डुंगरी, भीकम चन्द, प्रवीण राठौड़, अक्षय देवडा, देवानंद जी, ज्योति पंवार, प्रवीण भाटी, दिनेश डूंगरी,  राकेश देवडा, ओमप्रकाश मेडतवाल, भंवर टांडी, पुरण जी, बालकिशन जी, सुर्यप्रकाश पाटनेचा, जगदीश जी, धर्मीचंद जी, ओम पाटनेचा, कृष्ण गोपाल पाटनेचा, विक्रम देवडा, सज्जन देवडा, यशवंत जी, मुन्नालाल पाटनेचा, चम्पालाल भाटी, गिरीराज भाटी आदि उपस्थित थे । नामदेव महिला मंडल व नामदेव युवा समिति का सहयोग रहा।

झालावाड़

जिले की पाटन पंचायत एवं बकानी पंचायत के सदस्यों ने धूमधाम से बसंत उत्सव पर्व मनाया गया । बकानी में कार को विमान रूप दिया गया जो आकर्षण का कैन्द्र बना रहा। पाटन एवं बकानी नगर के अन्य समाज के व्यक्तियों द्वारा भी नामदेव जी महाराज का भावभीना स्वागत किया गया ।

अकलेरा, भवानीमंडी, भानपुरा सुनेल, पीपल्या में भी सिर्फ मंदिरों में पूजा अर्चना कर मनाया गया। खानपुर में महिला मंडल की सदस्यों ने रुचि लेकर भजन गायन कर पर्व उत्साह से मनाया। झालावाड़ पंचायत के अधिकांश सदस्यों ने पाटन उत्सव में भाग लिया।

सीकर

श्रीनामदेव क्षत्रिय सभा के सानिध्य में दर्जी समाज सीकर ने वसन्त उत्सव के तहत विशाल शोभायात्रा निकाली। कार्यालय मंत्री मनोहर मोयल ने बताता कि समाजबंधु सामाजिक सरोकार के स्लोगन युक्त  तख्तियां लिए चल रहे थे। श्रीनामदेव क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष बसन्त कुमार झाकल और सीकर समाज के समस्त पदाधिकारी शोभायात्रा में शामिल हुए।

बदनौर

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बदनौर क्षेत्र के संग्रामगढ में नामदेव दर्जी समाज कि ओर से सन्त शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की जयन्ती पर बदनौर क्षेत्र के सभी ग्राम शम्भुगढ, आमेसर, जय नगर, पाटन, रामपुरा, मोटरास, अन्टाली, परासोली, जैतगढ, सांगणी व आस पास के नामदेव समाज के अनुयायी एकत्रित हुए। इस अवसर पर नामदेव जी महाराज व लक्षमीनारायण भगवान जी का बैवाण (शोभायात्रा) धूमधाम से निकली गई और चोखा लापसी का भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया।

रतनगढ़

नामदेव समाज, रतनगढ़ के बन्धुओं ने नामदेव महाराज के मन्दिर में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में नामदेव जी महाराज की प्रतिमा के आगेे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बन्धुओं ने समाज के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।कार्यक्रम में लीलाधर जी कींजड़ा, सांवर मल जी डीडवानिया, अशोक जी डीडवानिया, गोपाल जी कींजड़ा, रमेश जी मोयल व सत्यनारायण अपूर्वा सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे।

श्री नामदेव समाज मंदिर केशोरायपाटन में बसन्त उत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। अगले दिन शोभायात्रा निकाली गई।


नामदेव पंचायत पाटनपोल बूंदी की तरफ से गायत्री यज्ञ किया गया।

नागौर जिले के मेड़ता, डेगाना, कुचामन, जसनगर सहित सभी कस्बों में ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाया गया। जसनगर कस्बे के नामदेव भवन में आयोजन हुआ। जसनगर नामदेव समाज के मीडिया प्रभारी पूनम रूणवाल ने बताया कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज की यह 747 वीं जयंती है। इसे बड़े ही उल्लास और उमंग से मनाया गया। स्थानीय विठ्ठल नामदेव मन्दिर में विधि विधान से सुबह पूजन किया गया । वही महिला और पुरुषो ने नाच गाकर संत नामदेव जी के जयकारे लगाए। उसके बाद संत नामदेव व विठ्ठल महाराज की पूजन आरती की गई व प्रसाद का वितरण किया गया । मन्दिर में बच्चों के लिए ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के उत्थान के लिए बन्धुओं ने अपने अपने सुझाव दिए व आगामी जयंती को और भव्य रूप से मनाने हेतु विचार विमर्श कर एक दुसरे को बधाई दी । सचिव घनश्याम जासल ने गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही समाज के बुजुर्गो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में रामलाल रूणवाल ने संत नामदेव जी के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में जसनगर समाज के अध्यक्ष पारसमल रूणवाल, सचिव जासल, कंवरीलाल रूणवाल, सुवालाल टेलर, बुद्धराज रूणवाल, निरंजन वर्मा, नौरतमल टेलर, मुरलीधर टेलर, प्रकाशचंद टेलर, नाथुलाल रूणवाल, पुखराज तोलम्बिया, जयप्रकाश टाक, गोविन्द टेलर, केलास टेलर, शिवराज रूणवाल, पूनम टेलर, रामअवतार रूणवाल, पदमचंद, धनराज टेलर, विकास बागोरिया, कानाराम, नवनीत किंजडा सहित सैंकड़ो समाजबंधुओ ने भाग लेकर एकजुटता के साथ नए समाज का निर्माण करने का आहवान किया।