News NAZAR Hindi News

बसंत पंचमी पर सर्व नामदेव समाज धूमधाम से निकालेगा शोभायात्रा

न्यूज नजर डॉट कॉम
गुलाबपुरा। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में श्री नामदेव समाज बसन्त पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाएगा।
आयोजन को लेकर देवनारायण मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। इसमें बसंत पंचमी महोत्सव में शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई। शोभायात्रा 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गणेश मंदिर पर आरती के बाद विसर्जन होगी।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाने की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में समाज के अध्यक्ष रामेश्वर छापरवाल, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश ऊंटवाल, मंत्री त्रिलोक चंद, कोषाध्यक्ष महावीर छापरवाल, राजेंद्र सर्वा, बालमुकंद कांवलिया, सत्यनारायण छापरवाल, गोपाल तोलम्बिया, ललित धनोपिया, गोविंद तलाईच, चन्द्र प्रकाश छापरवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

नामदेव दर्जी समाज मदनगंज किशनगढ की ओर से 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से बसंत महोत्सव के उपलक्ष में वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली रविन्द्र रंगमंच से नामदेव भवन हाउसिंग बोर्ड तक जाएगी।वहां पहुंच कर संत नामदेव जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
उसके बाद गऊशाला पहुंचकर गायों को चारा, कबूतर खानों में दाना एवं बंदर घर में बंदरों को फल खिलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

भीलवाड़ा नामदेव समाज धूमधाम से मनाएगा बसन्त पंचमी, सांगानेर में निकलेगी शोभायात्रा

बसन्त पंचमी पर धूमधाम से मनाएंगे सन्त नामदेव का ज्ञानोदय दिवस, यहां होंगे आयोजन