News NAZAR Hindi News

पत्नी किडनी देने को तैयार, मगर 3 लाख की दरकार


नामदेव बंधु हालात से लाचार, समाजबंधुओं ने बढ़ाया मदद का हाथ
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सिलाई कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पेट पाल रहे भोपाल के एक नामदेव बंधु को हालात ने लाचार कर दिया है। दोनों किडनियां फेल होने पर वे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनकी पत्नी अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं लेकिन इलाज पर आने वाला लाखों रुपए का खर्च उसके सुहाग की रक्षा में रोड़ा बना हुआ है। ऐसे में कुछ समाजसेवियों ने उनकी मदद की है लेकिन अभी और राशि की जरूरत है। देश में नोटबंदी के हालात के बीच इस परिवार की मुसीबत और बढ़ गई है। इस परिवार ने सभी समाजबंधुओं से आर्थिक मदद करने की अपील की है।


मध्यप्रदेश गाडरवारा जिले के नरसिंहपुर निवासी पंकज नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि भोपाल के रहने वाले मात्र 34 वर्षीय राधेश्याम नामदेव का दुर्भाग्यवश स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण दोनों किडनी फेल हो गई हैं। इस वजह से उन्हें अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के रूम नम्बर 307 के बेड नम्बर 11 पर एडमिट किया गया है। राधेश्याम को चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उनके भाई ने बताया कि राधेश्याम गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। सिलाई उनका पेशा है, एवं उनकी छोटी- छोटी 3 बेटियां हैं। इलाज के दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन ने 3 लाख भुगतान का बिल थमा दिया है।
ऐसे में सभी समाजबंधुओं का दायित्व है कि वे स्वेच्छा से जितना संभव हो सके, इस परिवार की मदद करें। यहां उनका व्यक्तिगत बैंक अकाउंट नम्बर व मोबाइल नंबर दिया जा रहा है, ताकि सत्यता की जांच भी की जा सके।
हालांकि 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का आश्वासन राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने राधेश्याम के इलाज के लिए दिया है मगर उनके परिजन ने बताया कि यह राशि अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। ऐसे में समाजबंधु मिलकर उन्हें इन हालातों से लडऩे में मदद कर सकते हैं। समाजबंधु उनके बैंक खाते में ऑनलाइन रुपए जमा करा सकते हैं।

यह है विवरण
राधेश्याम नामदेव
मोबाईल- +919755694410
निवास स्थान-भोपाल मध्यप्रदेश
जन्मस्थान-भानपुर ललितपुर उत्तरप्रदेश
खाताधारक का नाम : राधेश्याम नामदेव
एसबीआई अकाउंट नम्बर : 20180216286