पंढरपुर। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में अषाढ़ी एकादशी के मौके पर मंगलवार को लाखों भक्त इकट्ठा हुए। पूरा क्षेत्र भगवान विट्ठल के जयकारों से गूंज उठा।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी तड़के पंढरपुर में विट्ठल देव और देवी रुकमिनी की पूजा की।
मुख्यमंत्री ने पत्नी अमृता फडणवीस के साथ मिलकर विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना संपन्न की। पूजा के बाद मंदिर से बाहर निकलकर सीएम फडणवीस ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा, ‘मैंने विट्ठल देव से महाराष्ट्र के किसानों की समृद्धि और खुशी के लिए प्रार्थना की, उन्हें कर्जमुक्त करने की दुआ मांगी।’
वारी का समापन
आषाढ़ी एकादशी के मौके पर करीब एक माह लंबी धार्मिक यात्रा (वारी) पूरी कर महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु पंढरपुर पहुंचते हैं। यह यात्रा साल में एक बार होती है और यह परंपरा पिछले 800 वर्षों से चली आ रही है।
मुंबई में वडाला स्थिल विट्ठल मंदिर में भी इस मौके पर पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।