News NAZAR Hindi News

पंजाब में संत नामदेव के नाम पर बनेगा कॉलेज

मुख्यमंत्री बादल ने की घोषणा

गुरदासपुर। पंजाब की मशहूर गुरुनानकदेव यूनिवर्सिटी में जल्द ही संत नामदेव पीठ की स्थापना की जाएगी। साथ ही संत नामदेव के नाम पर कॉलेज खोला जाएगा।

संत शिरोमणि संत नामदेव की याद में गुरदासपुर जिले के घुमाण कस्बे में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह घोषणा की। समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने संत नामदेव की भक्ति व विचारों का गुणगान करते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और पंजाब की दूरियां मिटाते हुए लोगों को भक्ति के एक सूत्र में पिरोया।

गडकरी ने 147 किलोमीटर लंबी अमृतसर-ऊना फोरलेन सडक़ की घोषणा करते हुए कहा कि यह सडक़ संत नामदेव की तपोभूमि घुमाण से भी गुजरेगी।