News NAZAR Hindi News

नामदेव समाज की परिवार पुस्तिका तैयार करने पर चर्चा

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में नामदेव वैष्णव छीपा समाज की बैठक व वार्षिक सामूहिक भोज का आयोजन वरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। इस मौके पर समाज विकास पर भी चर्चा की गई।

संत नामदेव स्कूल के संचालक एवं नामदेव समाज के संरक्षक जे.आर. वर्मा, समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र छीपा व समाजशास्त्री डॉ. हरिकृष्ण बड़ौदिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर संत नामदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया। समाजजन ने भगवान विट्ठल और संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज के जयकारों से परिसर गुंजायमान किया।

संरक्षक वर्मा ने सभी समाजजन से समयबद्धता और पूरी-पूरी सहभागिता पर जोर दिया। अध्यक छीपा ने सदस्यों द्वारा वार्षिक अनुदान राशि जमा करवाने पर धन्यवाद दिया तथा जिनकी राशि बकाया है उनसे शीघ्र जमा करवाने का अनुरोध किया।


शिवरतन बोरीवाल ने सभी समाजजन की परिवार परिचय पत्रिका बनाने का सुझाव दिया तथा उसका पत्रक भी बनाने की जिम्मेदारी स्वयं ने ले ली।
खास बात यह रही कि बैठक में महिलाओं की ओर से भी सकारात्मक सुझाव आए। बैठक में समाज के स्त्री पुरुष और बच्चों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

 

नामदेव समाज की खबरों के लिए क्लिक करें

http://www.newsnazar.com/category/नामदेव-बुलेटिन