न्यूज नजर डॉट कॉम
पाली। पाली नामदेव छीपा समाज ने बसन्त पंचमी पर सन्त नामदेवजी की शोभायात्रा निकाली। साथ ही अभिनन्दन समारोह आयोजित किया।
समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि श्री नामदेव छीपा समाज मंदिर प्यारा चौक स्थित में अभिनंदन समारोह में पाली की नवनिर्वाचित सभापति रेखा भाटी, विधायक ज्ञानचन्द पारख, उपसभापति ललित प्रतिमानी, राकेश भाटी, विकास बुबकिया, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी अतिथि गण का बहुमान किया।
पाली नामदेव छीपा समाज, नामदेव युवा समिति व नामदेव महिला मंडल ने सभापति का अभिनन्दन किया। नवनिर्वाचित सभापति ने अपने उद्बोधन में पाली नामदेव छीपा समाज के लिए हर संभव सहयोग करने का वादा किया। इस मौके पर उन्होंने पाली नामदेव छीपा समाज मंदिर पर रेलिंग लगाकर भेंट की। पाली नामदेव छीपा समाज बन्धुओं की उपस्थिति में एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें श्री नामदेव समाज छात्रावास के लिए विधायक पारख ने भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में सुरज मल डुंगरी ज्योती पवांर जेठमल डुंगरी लक्ष्मण डुंगरी विजय पवांर पुखराज जी ललीत जी परिहार ओम जी पाटनेचा पुरन जी बालकिशन जी शुगन जी नथु जी भवंर जी रुप जी मनोहर जी मनोज जी चंपालाल जी आदि उपस्थित थे। समाज अध्यक्ष पाटनेचा ने अतिथि गण का आभार व्यक्त किया।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पाली नामदेव छीपा समाज ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। सुबह 9 बजे श्री श्याम जी मंदिर प्यारा चौक से ठाकुर जी की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा में समाज की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण किये व मगंल गीत व विट्ठल-विट्ठल गाते हुए माहौल भक्ति मय बना दिया। बच्चों की विभिन्न झांकी सुन्दर शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार से निकलते हुए श्याम जी मंदिर में सम्पन्न हुई।
उसके बाद महाप्रसादी व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में विधायक ज्ञानचन्द पारख, सभापति रेखा भाटी, राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेंद्र नेनीवाल, अति शिक्षा अधिकारी राजेंद्र नेनीवाल थे। सभी अतिथि गण का बहुमान किया गया।
साथ ही समाज के भामाशाह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नामदेव महिला मंडल की सभी महिलाओं ने अपना योगदान दिया। पुखराज गेहलोत शुगनराज लक्ष्मण डुंगरी प्रवीण राठौड़ भीकमचंद गिरीराज पुरन चन्द्र परमार मनोहर भाटी धर्मीचंद सुर्यप्रकाश पाटनेचा मनोज गेहलोत जेठमल डुंगरी रामसुख पायक यशवंत मेडतवाल ओम जी श्याम मेडतवाल भवंर परिहार भवंर खमयचा ज्योती पवांर प्रवीण राठौड़ राजा बाबू बाबुलालजी सोलंकी लाल जी चोहान अशोक जी रमेश जी चेतन ललीत परिहार सुरजमल डुंगरी अशोक पायक अनिल नामा गिरधारी लाल कान्तीलाल भवर सोलंकी भवंर टांडी सहित समाज बन्धुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।