News NAZAR Hindi News

 नामदेव समाज ने आजादी का अमृत महोत्सव  स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

 

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज के सेवा संस्थान भीलवाडा द्वारा सन्त नामदेव भवन ‘ विधुतनगर संजय कॉलोनी में  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस *अमृत महोत्सव* के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन रखा गया  । इस अवसर पर समाज के गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे ।

ध्वजारोहण को लेकर नन्हे मुन्ने  बच्चों ,युवा एवम सभी समाजजन में उत्साह एवम जोश था । 

मंदिर श्री विट्ठल भगवान व नामदेव जी  महाराज का  एवम ध्वजारोहण स्थल पर  तिरंगा दुपट्टा  ,झंडियों , तिरंगी बान्दनवार  से सुंदर सजावट की गई ।

  प्रातः11.15 बजे मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र कुमार जी तोलम्बिया उपनिदेशक महिला एवम बाल विकास अधिकारी, श्री प्रफ्फुल जी (श्रीराम)पोखरा IES ,श्री नामदेव समाज सन्स्थान के अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद जी बूलिया ने ध्वजारोहण किया गया ।

*ध्वजारोहण से पूर्व मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र जी तोलम्बिया साहब का तिलक लगाकर, मेवाड़ी पगड़ी ,व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया गया ।*

  तिरंगा खुले आसमान में  लहराने लगा  ।सभी ने मिलकर  राष्ट्रगान का स्वरबद्ध गायन किया । भारत माता की जय, आजादी अमर रहे ,वन्देमातरम के नारों से भवन गुंजायमान हो उठा। 

 मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र जी तोलम्बिया ने आजादी के अमृत महोत्सव पर समस्त समाजबन्धुओ को बधाई देते हुए समाज मे शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। संरक्षक श्री ओमप्रकाश जी बूलिया ,श्रीसत्यनारायण जी नथिया ,श्री रामगोपाल जी पोखरा ,श्री रमेश जी डिडवानिया ,श्री चैनसुख जी पोखरा ,दिनेश कुमार जी पीला ,कैलाश जी मेहर,ने भारत की आजादी के वीरो को याद करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

कवि श्री ओमप्रकाश जी हरगण “उज्ज्वल”ने अपनी बहुत ही सुंदर रचना के  माध्यम से आजादी के वीरो के शौर्य का जीवंत चित्रण कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया ।

अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने देश को आजाद कराने वाले देशभक्तों को याद करते हुए अपने उदबोधन में सभी समाजबन्धुओ को आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की शुभकामनाये देते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।

अंत मे उपस्थित समाज बंधुओं ने अल्पाहार लिया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में  सर्वश्री रामनारायण जी तोलम्बिया, शिवप्रकाश जी बुलिया, बालमुकंद जी तोलम्बिया ,संदीप टेलर ,गोविन्द प्रसाद जी पोखरा,पंकज जी रुणवाल ,पवन जी रुणवाल ,सत्यनारायण जी गोठवाल,श्याम सुंदर जी बुला, लक्ष्मीनारायण जी छापरवाल,रामप्रकाश जी नेहरिया, सत्यप्रकाश जी भाटिया, जितेंद्र कुमार जी सर्वा,गोविन्द जी डिडवानीया, पवन जी सर्वा, गोविन्द जी तोलम्बिया, राजेन्द्रकुमार जी छापरवाल, जगदीश जी बूलिया,अनिल कुमार जी छापरवाल, गोपाल स्वरूप जी बूलिया,शिवजी बुला,सत्यनारायन जी ठाड़ा , मुन्ना लाल जी ऊँटवाल, ओम प्रकाश जी हरगण,सुरेश जी सर्वा,विनोद जी ठाड़ा,देवीलाल जी कांवलिया , भेरूलाल जी खत्ती,अशोक जी तोलम्बिया,भगवान जी सर्वा,गोपाल जी सर्वा, श्याम लाल जी छापरवाल (देवरिया वाले)  , श्यामलाल जी ठाड़ा ,दिनेश कुमार जी किजड़ा,जसवंत कुमार जी नईवाल ,अशोक जी हरगण, सत्यप्रकाश जी सर्वा एवम महिलाओं में श्रीमती सीता देवी सर्वा, निर्मला देवी बूलिया तथा छोटे-छोटे बच्चों एवम अनेक समाजबंधुओ की उपस्थिति रही । ध्वजारोहण का कार्यक्रम साआनंद सम्पन्न हुआ ।