News NAZAR Hindi News

नामदेव समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे साइकिल यात्रा में

सोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा 9 मार्च से
समापन 7 अप्रेल को
पाली। मानव जाति के कल्याण और धर्मप्रसार के लिए निकाली जाने वाले सोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा का पांचवां चरण 9 मार्च से शुरू होगा। दक्षिण भारत के चैन्नई और कोयम्बटूर से रवाना होकर यह साइकिल यात्रा विभिन्न शहरों से होते हुए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर 7 अपे्रल को राजस्थान के पाली जिले की देसूरी तहसील के गांव सोनाणा खेतलाजी सारंगवास पहुंचेगी।
इस साइकिल यात्रा में विभिन्न समाजों के धर्मप्रेमियों के साथ ही नामदेव समाज के सैकड़ों लोग भी शामिल होते हैं।
जुड़ता जाएगा कारवां
साइकिल यात्रा 9 मार्च को कोयम्बटूर व चैन्नई से रवाना होगी। मार्ग में हर शहर से यात्रियों का जत्था जुड़ता जाएगा। पाली देसूरी पहुंचते-पहुंचते काफी बड़ा कारवां जुड़ जाएगा।