नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली के पदाधिकारियों और मध्य प्रदेश के जागरूक वरिष्ठ समाजसेवी और युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात की।
गाडरवारा के पंकज नामदेव ने बताया कि समस्त नामदेव समाज के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री चौहान तथा लोक निर्माण विभाग एवं विधि विधायी मंत्री रामपाल सिंह से मुलाक़ात की।
इस दौरान उनसे नामदेव समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही समाज विकास पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्वालाप्रसाद नामदेव (कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली) के नेतृत्व में सरकार के समक्ष समाज की मांगों व आवश्यकता की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में ज्वालाप्रसाद नामदेव के साथ राजेन्द्र नामदेव गाडरवारा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेन्ट्रल ज़ोन), मंगेश नामदेव (भोपाल), प्रेमनारायण नामदेव (बनियाखेड़ी), राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष जीवन नामदेव (दादा जी धाम भोपाल), राजेंद्र बघेल गाडरवारा, सीताराम नामदेव सरपंच आमगाँव बड़ा जिला नरसिंहपुर, देवकीनंदन नामदेव ग्राम जेत, नवलकिशोर नामदेव (मंडीदीप), विजय जानोरिया भोपाल और पंकज नामदेव(गाडरवारा) शामिल रहे।