नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत नामदेव जी की जयंती के मौके पर देवउठनी के शुभ सावे पर सांगानेर (जयपुर), कोटा मथुरा और पाली के झूंठा कस्बे में नामदेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया। सांगानेर में 42 जोड़े, कोटा में 13, मथुरा में 10 जोड़ों और झूंठा में 7 जोड़ों का गठबंधन हुआ।
जयपुर जिले के सांगानेर उपनगर में देवउठनी एकादशी पर नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में विट्ठल नामदेव नगर में दो चरणों में घोडिय़ों पर दूल्हों की सामूहिक बारात निकासी हुई। इसे देखने लोग उमड़ पड़े। इसके बाद तोरण व पाणिग्रहण समारोह हुआ। यहां गुरुवार को विनायक स्थापना सहित अन्य कार्यक्रम हुए और कलश आदि की बोलियां लगाई गईं। संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल व समाजसेवी राजेश भाकर ने बताया कि सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
समिति संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल, अध्यक्ष रामस्वरूप सोपरा, सचिव रामपदार्थ साध व समाजसेवी राजेश भाकर ने बताया कि विदाई समारोह में वर-वधू को प्रमाण पत्र के साथ ही उपहार आदि देकर विदा किया गया।
कोटा
श्री नामदेव समाज-समाज हितैषी सभा व नगर महासभा समिति, कोटा के बैनरतले देवउठनी एकादशी पर आज नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।
इसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन का आयोजन खेड़ा रसूलपुर चौराहा, कैथून रोड, कोटा पर किया गया। यहां आसपास के ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में समाजबंधु एकत्र हुए। ढोल बैंड के साथ सामूहिक बारात निकाली गई और फिर सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार हुआ।
अध्यक्ष लक्ष्मीचंद अजमेरा व संयोजक हंसराज नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि सुबह देव विमान शोभायात्रा (खेड़ा रसूलपुरा से विवाह स्थल तक) निकाली गई। इसके बाद विनायक स्थापना व माता पूजन, सर्वदेव पूजन, गायत्री यज्ञ मंडल आदि हुए। दोपहर 3 बजे बाद पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इसके बाद वर-वधू को विदाई दी गई।
स्मारिका का विमोचन
इस मौके पर श्री विट्ठल नामदेव समाज सभा केशवपुरा कोटा की ओर से प्रकाशित नामा परिचय दर्पण स्मारिका का विमोचन किया गया।
मथुरा
गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज, मथुरा की ओर से देवउठनी एकादशी पर द्वितीय पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन स्थल मसानी-सरस्वती कुंड रोड स्थित हनुमान वाटिका से गुरुवार को धूमधाम से कलश यात्रा व संत नामदेव की शोभायात्रा निकाली गई। शाम को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह हुआ। कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कामेवाल ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि 10 जोड़ों की सामूहिक निकासी हुई। इसके बाद पाणिग्रहण समारोह व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज के अध्यक्ष हेमराज देशमा, महामंत्री किशनसिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों की भागीदारी रही।
झूंठा (रायपुर-मारवाड़)
संत नामदेव जयंती के मौके पर पाली जिले की रायपुर तहसील के झूंठा कस्बे में नवनिर्मित भव्य नामदेव भवन का लोकार्पण, भगवान विट्ठल व संत नामदेव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा तथा नवनिर्मित शिखर पर कलश स्थापना और सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक किया गया। यहां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह का आयोजन श्री सांवला जी का मंदिर, छीपा समाज की बगीची, झूंठा में किया गया।
श्री सांवला जी मंदिर ट्रस्ट चार पट्टी छीपा समाज झूंठा के अध्यक्ष चेतन प्रकाश खमायचा (जैतारण), सचिव नेमीचंद पाटनेचा (जैतारण), उपाध्यक्ष रमेशचंद्र मौरी (ब्यावर) व कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौरी (कुशालपुरा) ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि नामदेव समाज की ऐतिहासिक नगरी झूंठा में इस बार संत नामदेव जी का जयंती समारोह खास रहा। यहां समाज के सहयोग से निर्मित दो मंजिला भवन व मंदिर का लोकार्पण किया गया। शिखर पर कलश स्थापित किया गया। मंदिर में 4 फीट ऊंची भगवान विट्ठल-नामदेव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विनायक पूजन, मंडल प्रवेश, गणेश मातृका पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, पीठ पूजा, मंडल स्थापना, हवन कुंड स्थापना आदि कार्यक्रम हुए। कलश यात्रा, शोभायात्रा आदि निकाली गई। भामाशाह सम्मान समारोह विशाल भजन संध्या, चढ़ावे की बोलियां व लाभार्थियों का बहुमान हुआ।