भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा, नगर शाखा द्वारा 4 अगस्त 2019 को श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
संस्थान अध्यक्ष शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि सभी कार्यक्रम सन्त नामदेव भवन में होंगे।
सुबह 9 से 11 बजे तक नास्ता (इमरती, आलूबड़े, उपमा, अचार,चाय) होगा। इसके बाद 11 बजे से मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें जलेबी रेस, चम्मच रेस, चेयर रेस, मेहंदी प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।
समाज के मेधावी छात्र/छात्राओं जिन्होंने 2018-19 में 10 वीं,12 वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनका सम्मान किया जाएगा और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक होगा।
इस बार आयोजन का विशेष आकर्षण लक्की ड्रॉ होगा। इसमें कई आकर्षक इनाम रखे गए हैं। लक्की ड्रॉ में शामिल होने के प्रातः 11 बजे से 3 बजे के बीच उपस्थिति इनामी कूपन सहित अनिवार्य होगी।
शाम को सामूहिक स्नेहभोज (रबड़ी के (मालपुए, खीर, पकौड़ी, मिक्स हरी पचकुटे की सब्जी, दाल ) होगा। इसके लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों के माध्यम से कूपन लेना होगा।
संस्थान पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ज्यादा से ज्यादा इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।