News NAZAR Hindi News

नामदेव युवा जन कल्याण समिति दे रही कला-संस्कार को बढ़ावा


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उत्तर प्रदेश के शामली में हनुमान टीला स्थित हनुमान धाम में चल रही रामलीला में नामदेव युवा जन कल्याण समिति कलाकारों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। समिति ने निर्णय किया कि रोजाना सुंदर अभिनय करने वाले कलाकारों का सम्मान कर इस कला को बढ़ावा दिया जाएगा।


समिति सदस्यों का मानना है कि आधुनिक युग में बच्चों में संस्कारों का हृास हो रहा है। टीवी पर कार्टून व अन्य सीरियलों की लत लगने के कारण बच्चे संस्कारों से दूर हो रहे हैं। ऐसे में रामलीला सरीखे धार्मिक आयोजन ही बच्चों को संस्कारों के प्रति आकर्षित कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि कलाकारों का हौसला बढ़ाया जाए। वहां 26 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक रोजाना रामलीला का आयोजन हो रहा है। रात 9 बजे से 11.30 बजे तक कलाकार भगवान श्रीराम के आदर्श व उनके जीवन से जुड़े वृत्तांतों की जीवंत प्रस्तुति दे रहे हैं।