पाली। नामदेव समाज के श्री श्यामजी मन्दिर में धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया। नामदेव महिला मंडल पाली के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्याम जी महाराज का आकर्षक शृंगार कर ठाकुरजी को फूलों से होली खिलाई गई।
साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की गई।
समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि महिलाओं ने ठाकुरजी के भजन और फाग गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बालिका कोमल पाटनेचा ने कृष्ण का रूप धरा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे नामदेव महिला मंडल का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में भाग्यवती गेहलोत, भानुमति चोहान, विमला डुंगरी, सन्तोष मेडतवाल, पदमा पंवार, कुसम लता गेहलोत, प्रेमलता गेहलोत, रेखा भाटी, कुमकुम भाटी, प्रमिला पाटनेचा, शशि कला पाटनेचा, ज्योति पाटनेचा, वंदना पाटनेचा, रामसा चोहान, उमराव भाटी, बसन्ती राठौड़, कल्पना पांड्या, सरला नेनीवाल, गायत्री परिहार, पुजा डुंगरी, सुशीला पाटनेचा सहित पाली नामदेव छीपा समाज की महिलाएं उपस्थिति थीं।
इस मौके पर पाली नामदेव महिला मंडल ने पाली की राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी मोना रानी रेसलर को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि वो पाली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके।