News NAZAR Hindi News

नामदेव छीपा समाज की कुलदेवी मातर माता का मेला 23 मार्च को

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। सिरोही में सिरणवा पहाड़ी पर स्थित छीपा समाज की कुलदेवी मातर माता मंदिर में 23 मार्च को धूमधाम से मेला भरेगा। सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों लोग दर्शन करेंगे।

दिन उगने के साथ ही श्रद्धालुओं के कदम मंदिर की ओर उठने लगेंगे। इस बार 815 वां मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें पाली, सिरोही, जालोर, जोधपुर समेत गुजरात व अन्य राज्यों के समाजबंधु शिरकत करेंगे।

सुबह 8 बजे मातर माताजी के घर छीपाओली से गाजे-बाजे से शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर में मुख्य मार्गों से होती हुई पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाएगी।

श्री नामदेव मातर माता सेवा संस्थान के बैनरतले मेले में तमाम व्यवस्थाएं छीपा समाज करेगा।शाम को श्री नामदेव मातरमाता गोगाजी मंदिर में मातर माता की महाआरती की जाएगी। साथ ही मातर माता जन्म स्थल पर आरती व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

मालूम हो कि मातर माता ने छीपा कुल में जन्म लिया था।सिरोही राज परिवार से नामदेव छीपा समाज की परंपरा जुड़ी है। राज परिवार में राजतिलक छीपा समाज की कुंवारी कन्या मातर माता स्वरूपा ही करती है।