Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज ने मनाया अन्नकूट और नामदेव जन्मोत्सव, नई कार्यकारिणी गठित

नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज ने मनाया अन्नकूट और नामदेव जन्मोत्सव, नई कार्यकारिणी गठित

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

इंदौर। श्री नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज,  इंदौर के तत्त्वावधान में रविवार को अन्नकूट ,  दीपावली मिलन, नामदेव जन्मोत्सव एवं इंदौर समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस मौके पर समाजबंधुओं ने अपने बुजुर्गों द्वारा आज से 50 वर्ष पूर्व 700 वी नामदेव जयंती पर सन 1970 में बनवाई गई नामदेव जी महाराज की अति सुंदर तस्वीर के दर्शन किए।

संत नामदेवजी महाराज की पूजा अर्चना  के पश्चात आपसी विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने आपसी मेलजोल पर जोर दिया।

इंदौर समाज के वरिष्ठजन हरीशजी श्रीमाली की पोती एवं शिवराज श्रीमाली की बेटी वैष्णवी ने स्वयं लिखित समाजहित की कविता सुनाई।

 

मालूम हो कि 1970 में बनवाई गई यह तस्वीर  उस समय से छावनी  ( इंदौर)  में चौहान परिवार के द्वारा देखरेख ओर पूजापाठ करते हुवे उनके यहाँ आज भी सुरक्षित रखी हुई है। कार्यक्रम में चौहान परिवार छावनी द्वारा यह तस्वीर लाई गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद चौहान एवं सुशील भाटी ने किया।

 

 

इस बार कार्यक्रम में उपस्थित समाज के 5 वरिष्ठ 

1  श्री मुलचन्दजी पंवार

2  श्री हरीशजी श्रीमाली

3  श्री हरिनारायनजी टेलर

4  श्री नंदकिशोरजी गेहलोत

5  श्री हरीशजी पायक

को ससम्मान पंच बनाया गया  एवं समिति गठन  की  जबाबदारी दी गई। इनकी अनुमति के बाद अध्यक्ष पद के लिए में सुशील भाटी ने शरदजी चौहान का नाम प्रस्तावित  किया और किशोर चौहान एवं पंकज पंवार ने समर्थन किया।

कुछ मिनिट बाद कपिल डोंगरे ने राकेश चौहान का नाम* अध्यक्ष पद के प्रस्तावित किया लेकिन समर्थन के पहले ही राकेश चौहान ने शरदजी के लिए समर्थन किया। इस पर पंच महोदय ने सर्वसम्मति से शरद चौहान को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया।

आरती और भोजन

श्री नामदेव छिपा मारवाड़ी समाज, इंदौर के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद पंचो ने अध्यक्ष शरद चौहान को समय दिया  कि आप अपनी कार्यकारिणी का गठन करें। अध्यक्ष महोदय ने आरती और भोजन के बाद समिति गठन का निर्णय लिया क्योकि भोजन का समय भी हो गया था।

आरती प्रारम्भ हुई। समाज जन द्वारा श्री गणेशजी की और संत श्रीनामदेवजी महाराज की आरती  के बाद भोजन ग्रहण किया गया।  भोजन की परोसगारी में मात्रशक्तियो द्वारा भी सहयोग किया गया जो बहुत ही सराहनीय बात है।

 

श्री नामदेव छिपा मारवाड़ी समाज, इंदौर कार्यकारिणी     

*संरक्षक*

*श्री अनील जी पंवार*

*श्री सुशील जी भाटी*

*श्री किशोर जी चौहान*

*अध्यक्ष*

*श्री शरद जी चौहान*

*उपाध्यक्ष*

*श्री पंकज जी पंवार*

*सचीव* 

*श्री राकेश जी चोहान*

*कोषाध्यक्ष*

 *श्री आशीष जी धौष*

तथा समाजजन से विचारविमर्श के बाद  एक सशक्त 

*युवा कार्यकारीणी का गठन किया गया जिसमे सदस्य 

 

*श्री अशोक जी गैहलोत*

*श्री संजय जी नामदेव*

*श्री मुकेश जी चोहान*

*श्रीसंजय जी पंवार* 

*श्री सुनील जी चोहान*

कालानीनगर

*श्री राकेश जी नामदेव* राऊ

*श्री मनीष जी टांडी* 

*श्री नितीन जी गैहलोत*

*श्री नितीन जी भाटी*

*श्री अर्जुन जी पंवार*

*श्री अश्वीन जी टांडी* 

*श्री संदीप जी श्रीमाली*

 *श्री प्रमोदजी चौहान* को बनाया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …