News NAZAR Hindi News

नामदेव एकता व वर-वधू परिचय सम्मेलन 26 नवम्बर से


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। महाराष्ट्र के जलगांव में संत नामदेव महाराज बहुउद्देशीय संस्था की ओर से शिम्पी समाज के सभी घटकों-खापों में एकता कायम करने के लिए एकता सम्मेलन व शिम्पी समाज के वर-वधू का परिचय सम्मेलन 26 व 27 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
संस्था के मनोज भांडारकर, विवेक जगताप व प्रशांत कापुरे ने बताया कि कार्यक्रम नूतन मराठवाड़ा महाविद्यालय, जिला कोर्ट के पास जलगांव में आयोजित होगा।


यह है उद्देश्य
अखिल भारतीय स्तर पर शिम्पी समाज की विभिन्न शाखाओं को एक मंच पर लाना।
संत नामदेव महाराज का जन्म शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाना।
अमृतसर से पंढरपुर तक संत नामदेव गुरुनानक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कराना।
संत शिरोमणी नामदेव महाराज के नाम से राष्ट्रीय स्तर पर नामदेव जोड़ो पुरस्कार शुरू करना।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में राज्य सरकार की ओर से संत नामदेव जयंती मनाना।
सिलाई कार्य करने वाले समाजबंधुओं को केन्द्र व राज्य सरकार की असंगठित कामगारों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ दिलाना।
केन्द्र व राज्य सरकारों की टेक्सटाइल पार्क योजनाओं में समाज के कारीगरों को प्रतिनिधित्व दिलाया जाए।
शिम्पी समाज की विभिन्न शाखाओं की जनगणना कराना।


यह रहेगा कार्यक्रम
26 नवम्बर
सुबह 11 बजे से एकत्रीकरण
दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन
दोपहर 3 से 6 बजे तक चर्चा सत्र
शाम 6 से 6.30 बजे तक चायपान
शाम 7 से रात 8.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक भोजन
27 नवम्बर
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वर-वधू परिचय सम्मेलन