न्यूज नजर डॉट कॉम
चित्तौड़गढ़। नामदेव दर्जी समाज नवयुवक मंडल के चुनाव रविवार को समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न कराए गए।
नामदेव सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के महामंत्री देवेंद्र गोठवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नामदेव दर्जी समाज नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए एक आवश्यक बैठक का आयोजन नामदेव भवन चित्तौड़गढ़ में रखा गया।
नामदेव दर्जी समाज नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश टेलर (स्टाइलो) के मुख्य आतिथ्य में चुनाव पर्यवेक्षक पारस तोलंबिया व तिलकेश ठाडा गांधीनगर, की देखरेख में संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध उपस्थित सदस्य व नगर के नव युवकों द्वारा किया गया। यह कार्यकारिणी नवयुवक मंडल के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने व समाज के उत्थान हेतु कार्य करेगी। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए रहेगा।
यह है कार्यकारिणी
अध्यक्ष : दीपक मैहर शहर चित्तौड़गढ़
उपाध्यक्ष : नवीन गदिया दुर्ग चित्तौड़गढ़
सचिव : पंकज टेलर गांधी नगर चित्तौड़गढ़
कोषाध्यक्ष : रतन लुंडर शहर चित्तौड़गढ़
संरक्षक : तिलकेश ठाडा, पारस तोलंबिया, श्याम सुंदर बुला।
इस प्रकार नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया कार्यकारिणी आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों की नियुक्तियां करेगी। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ मुख्य अतिथि सुरेश जी टेलर द्वारा दिलवाई गई। नवीन कार्यकारिणी द्वारा 22 जनवरी को बसंत पंचमी महोत्सव मनाने की घोषणा की गई। साथ ही 4 फरवरी को कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर सुरेश टेलर, तिलकेश टेलर, देवेंद्र गोठवाल चांदमल छापरवाल, श्यामसुंदर बुला, दीपक कुमार मेहर, मनीष कुमार टेलर, रतनलाल लुंडर, दिनेश चंद्र टेलर, विकास टेलर, नरेंद्र छापरवाल, दिनेश लूहारिया, विकास टेलर, रोहित मेहर, मनोज मेहर, अभिषेक टेलर पंकज टेलर, हितेश ठाडा, कमलेश, नवीन टेलर, संजय ठाडा, रत्नेश टेलर, शैलेंद्र मेहर, लोकेश ठाडा आदि उपस्थित थे।