News NAZAR Hindi News

धन्य है शिम्पी समाज, प्रेरणादायी रहेगा ‘नाम’


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। महाराष्ट्र में शिम्पी समाज ने अनुकरणीय कार्य किया है। पुणे के नजदीक सासवाड़ के श्री नामदेव शिम्पी समाज मंदिर, पब्लिक ट्रस्ट ने समाज के छतविहिन परिवारों को छत मुहैया कराने का बीड़ा उठाया।

पिछले छह सालों में दो परिवारों को समाज की छत्रछाया में छत नसीब हुई है। इनमें दूसरे मकान का निर्माण जारी है।


ट्रस्ट के विक्रांत डोगरे ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से शिम्पी समाज के जरूरतमंद व्यक्ति रविन्द्र भुतकर के लिए समाज की सहायता से नामकल्प नाम का मकान बनवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास 31 अगस्त 2016 को हुआ था। गोवर्धन पूजा वाले दिन शुभ मुहूर्त पर तारीख 31 अक्टूबर को इस मकान के स्लेब भरने का पूजन समाज के अध्यक्ष गोविंद बोत्रे और कार्यकारी सदस्य किशोर हेंद्रे के हाथों हुआ। इससे पहले 2011 में एक समाजबंधु को नामछत्र नाम से मकान बनवाकर दिया गया था।