नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। आगामी 1 फरवरी को बसन्तोत्सव मनाने को लेकर देशभर के नामदेव अनुयायियों में खासा उत्साह है। कई जगह तो 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दमन में श्री विट्ठल नामदेव राजस्थान छीपा समाज के तत्त्वावधान में सन्त नामदेव का ज्ञानोदय दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
समाज अध्यक्ष बाबूलाल के. जड़िया और सचिव पारस मल एच. गहलोत ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में भजन संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी की रात 9.30 बजे से 12 बजे तक विट्ठल नामदेव मंदिर में भजन संध्या होगी। अगले दिन 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से समाज बन्धुओं का आगमन व स्वागत होगा। सुबह 10.30 बजे से सन्त नामदेव की विशेष पूजा अर्चना, माल्यार्पण, बोलियां आदि होंगे।
दोपहर 12 बजे संस्था की वार्षिक बैठक होगी और सालभर का ब्यौरा पेश करने के साथ ही समाज विकास पर विचार प्रकट किए जाएंगे। दोपहर 12.30 बजे अतिथियों व प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे से महाप्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का विसर्जन होगा।
परमार ने बताया कि प्रतिभा सम्मान के लिए 25 जनवरी तक अंकतालिका की प्रति संस्था कार्यालय में जमा करानी होगी। समारोह में नर्सरी से 5 तक 70 फीसदी, कक्षा 5 से 12 तक 65 फीसदी तथा स्नातक व डिग्री कोर्स पास करने पर सम्मानित किया जाएगा।