भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिंगोली (महाराष्ट्र ) डॉ सतीश कुमार रुणवाल और प्रकाश छापरवाल महू (मध्यप्रदेश) का भीलवाड़ा प्रवास के दौरान संजय कॉलोनी सन्त नामदेव भवन स्थित श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर पर स्थानीय श्री नामदेव समाज भीलवाड़ा के समाजबन्धुओ ने मेवाड़ी परंपरा अनुसार अभिनंदन किया ।
नामदेव समाज के गणमान्य श्री रामनारायण जी तोलम्बिया, सत्यनारायण जी नथिया, सुरेश कुमार जी छापरवाल ,श्यामसुंदर जी बुला,सत्यप्रकाश जी सर्वा, गोविन्द जी डिडवानिया, मुन्नालाल जी ऊँटवाल ,सत्यनारायण जी गोठवाल, किशन गोपाल जी छापरवाल, सत्यनारायण जी ठाडा, प्रकाश जी ठाड़ा,सुदर्शन जी सर्वा, अक्षय जी लुंडर ,पंडित श्री राधेश्याम जी एवम शिव प्रसाद जी बूलिया ने तिलक लगाकर , मेवाड़ी पगड़ी , उपरना पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
उच्च पद पर आसीन होते हुए भी आप समाज हित में हमेशा चिंतनशील रहते हैं। आप सह्रदयता से समाजबन्धुओ से मिलने को तत्पर रहते है । उच्चस्थ पद पर रहते हुए आपने समाज को गौरवान्वित किया है ।
मुलाकात के दौरान भीलवाड़ा संगठन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।
डॉ साहब भीलवाड़ा समाज के संगठन के कार्यकलापों से प्रभावित हुए। आपने अनाथ,असहाय, विधवा कोष में 5100 ₹ पाँच हजार सो रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की ।