News NAZAR Hindi News

चैन्नई में मां आशापुरा के भजनों पर झूमे छीपा समाजबन्धु, राजस्थानी संस्कृति साकार

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। चैन्नई में बसे प्रवासी राजस्थानी छीपा समाज बन्धु रविवार रात मां आशापुरा और सुंधा माता के भजनों पर जमकर झूमे। इस मौके पर भजन कलाकार रामेश्वर माली ने बहुत ही सुरीली वाणी से माताजी व खेतलाजी के भजनों की प्रस्तुति दी।


आयोजन के मद्देनजर आशापुरा भवन को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया। साथ ही माता का दरबार सजाया गया।


गोपाल छीपा मंडवारिया ने बताया कि गायक रामेश्वर माली ने गणेश वंदना से शुरुआत की और एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

थहाने रे मनावु महारी आशापुरा हो माँ,…रूड़ो ने रूपडो सुंधा माता…,भेरूजी घुँघरिया घमकावे…, खम्मा खम्मा रामदेव जी…आदि भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

देखें वीडियो

 

देखें तस्वीरें

 

उनके साथी कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर माहौल को राजस्थानी धार्मिक रंग से सराबोर कर दिया। देर रात्रि तक समाजबन्धु भजनों का आनंद उठाते रहे।

इस दौरान छीपा विजयराज पी.चौहान और नरेश कुमार वी.नागर सहित कई समाजबन्धु मौजूद थे।