Breaking News
Home / breaking / कुलपति डॉ.बी.आर. छीपा को राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान

कुलपति डॉ.बी.आर. छीपा को राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. बी.आर. छीपा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है। उनकी इस उपलब्धि से समस्त नामदेव समाज में हर्ष की लहर है।

 

केन्द्रीय हिंदी सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कुलपति डॉ. छीपा को सरदार वल्लभ भाई पटेल पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच लाख रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

डॉ. छीपा को यह सम्मान कृषि शिक्षा, शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में वैज्ञानिक शब्दावली से युक्त अंग्रेजी शब्दों की जगह हिन्दी शब्दों के चलन को बढ़ावा देने और हिन्दी के जन-जन तक प्रचार-प्रसार के लिए दिया गया है। कृषि क्षेत्र में सम्मानित होने वाले वे राजस्थान के पहले कृषि वैज्ञानिक हैं, जिनको यह सम्मान मिला है।

 

डॉ. छीपा हिन्दी प्रेमी हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहते हैं।डॉ. बी.आर. छीपा देश के ऐसे अकेले कृषि वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने किसानों के बीच हिन्दी और उनकी स्थानीय बोलचाल की भाषा में कृषि से जुड़े अंग्रेजी के जटिल शब्दों के शोध को सरल बनाकर हिन्दी साहित्य में प्रकाशित किया है। सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी डॉ. बी.आर. छीपा को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह एवंराजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा सहित देश के कृषि वैज्ञानिकों ने बधाई दी है।

डॉ. छीपा ने बताया कि हिन्दी हमारी राजभाषा है एवं और इसके लिए देश के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है। इससे देश के कृषि वैज्ञानिकों का मान तो बढ़ा ही है, हिन्दी के प्रति काम करने की मेरी जिम्मेदारी और दृष्टिकोण भी और मजबूत हुआ है। डॉ. छीपा को इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं।

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम की तरफ से डॉ.छीपा को शुभकामनाएं।

इन्होंने जताई खुशी

डॉ.छीपा मूलत: बडग़ांव के हैं। उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर अजमेर जिले के भिनाय निवासी कैलाशचंद टेलर, शंकर लाल छीपा, आलोक पंवार, बजरंग टेलर, राजेन्द्र टेलर, मुकेश टेलर, सरवाड़ के विष्णु प्रसाद छीपा, गोपाल लाल छीपा, मंगलचंद छीपा, प्रेमचन्द टेलर, लक्ष्मी चंद टेलर, सुरेश टेलर, नवरतन छीपा, महावीर प्रसाद छीपा, सुरेश छीपा, सूर्यप्रकाश छीपा आदि ने हर्ष जताया है।

आदि ने प्रसन्नता जताई है।

यह भी पढ़ें

कुलपति डॉ.बी.आर.छीपा सदस्य मनोनीत
goo.gl/9uIGGy

हिसार के नामदेव समाज ने कुलपति डॉ.छीपा का किया अभिनंदन
goo.gl/Cu55k2

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …