इंदौर। देवी अहिल्या बाई की पवित्र धरा पर नामदेव समाज विकास परिषद (मध्यप्रदेश) की ओर से 17 अप्रेल को नामदेव समाज का वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। परिषद के पदाधिकारी जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। जोड़ों का पंजीयन शुरू हो चुका है।
अध्यक्ष गोपाल दास नामदेव व सचिव अजय नामदेव ने ‘नामदेव न्यूज डॉट कॉम’ को बताया कि आयोजन बापट चौराहा, इंदौर स्थित सामुदायिक भवन में होगा।
ये होंगे अतिथि
विधायक रमेश मेंदौला, पार्षद मुन्नलाल यादव व नगरपालिका निगम के स्वास्थ्य प्रभारी पार्षद राजेन्द्र राठौड़ सम्मेलन के अतिथि होंगे।
समारोह के मुख्य कार्यक्रम
सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह होगा।
सुबह 11 बजे युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा।
दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजन।
शाम 6.30 से रात 8 बजे तक सामूहिक विवाह सम्मेलन
रात 8 से 9 बजे तक आशीर्वाद समारोह व भोजन
नियम व शर्तें
उपाध्यक्ष रामचंद्र नामदेव एवं अशोक नामदेव ने बताया कि विवाह के लिए वर की आयु 21 वर्ष व वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विवाह सम्मेलन में प्रति पक्ष 5100 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। प्रति जोड़े को सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, बिछिया व पांच स्टील बर्तन बतौर उपहार दिए जाएंगे।
संगठन सचिव विष्णु नामदेव व नंदकिशोर नामदेव ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए निर्धारित फार्म भरकर 31 मार्च तक अवश्य रूप से जमा कराना होगा। इसी तरह विवाह परिचय सम्मेलन के लिए भी 31 मार्च तक पंजीयन होगा।
महिला मंडल भी तैयार
इंदौर में होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन व विवाह सम्मेलन में व्यवस्था संभालने के लिए महिला मंडल ने भी कमरकस ली है।
पंजीयन के लिए यहां करें संपर्क
9893651751, 8871887157, 9926700174