News NAZAR Hindi News

इंदौर के नामदेव समाज ने पेश की मिसाल, दिखाई एकता

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। नामदेव समाज के विभिन्न घटकों और संगठनों को एक करने के प्रयासों के बीच इंदौर के नामदेव समाज ने मिसाल पेश की है। यहां समाज के चारों प्रमुख संगठनों ने मिलकर एक यादगार समारोह का आयोजन किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

नामदेव समाज विकास परिषद के अशोक नामदेव व सचिव अजय नामदेव ने नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम को बताया कि रविवार को समाज का स्नेह मिलन और बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सर्व नामदेव समाज ने शिरकत कर समरसता और एकता का संदेश दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन गुप्ता रहे। उन्होंने समाज भवन के जमीन देने अथवा जमीन उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए अपने फंड से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस पर पंडाल तालियों से गूँज उठा।

देवास की पूर्व विधायक रेखा वर्मा ने भी आयोजन की सराहना करते हुए सभी से मिल जुलकर समाज को विकास पथ पर आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने मंच से घोषणा की कि अगर नामदेव समाज की किसी प्रतिभावान बच्ची की पढ़ाई में आर्थिक बाधा आ रही है तो वह बच्ची उनसे सीधी मिल सकती है। वह उसकी पूरी मदद करेंगी।

वरिष्ठों व प्रतिभाओं का सम्मान

आयोजन के तहत समाज के वरिष्ठजन और प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाज के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं। इसके बाद सभी समाजबंधुओं ने सामूहिक भोजन का आनन्द उठाया।

 इनका रहा सामूहिक प्रयास
इंदौर में नामदेव अनुयायियों के प्रमुख रूप से चार संगठन हैं। इस आयोजन में इन सभी की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

1     वैष्णव नामदेव

2     टांक क्षत्रिय नामदेव

3   श्री नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज

4  नामदेव समाज विकास परिषद

कायम करें एका

इन सभी ग्रुप को एक छत्र के नीचे एकत्रित करके बहुत ही अनुकरणीय कार्य किया जो कि इंदौर जैसे शहर के लिए अति आवश्यक भी है।
इस पुनीत कार्य के लिए  अध्यक्ष  अशोक नामदेव,    सचिव अजय नामदेव और उनकी पूरी टीम को सहयोगियों को बहुत – बहुत बधाई।  भविष्य के लिए शुभ कामना साथ ही मैं चाहता हूँ कि इन  4  ग्रुप  के आपस में रोटी व्यवहार तो है लेकिन बेटी व्यवहार नहीं है। अतः इस  बधाई संदेश के साथ ही मैं  ग्रुप के सभी सदस्यों से निवेदन करता हूँ कि सभी घटक आपस में मिलकर अपनी एकता का परिचय दें और जब भी कोई ग्रुप इंदौर में कार्यक्रम आयोजित करे, उसमें 100% उपस्थित होकर सहयोग करें और समाज में फैली हुई कुरीतियों को बंद करने की कोशिश करें ।
– सुशील कुमार भाटी

अध्यक्ष, श्री नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज  इंदौर