News NAZAR Hindi News

अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी

 

अमरावती। गो. सी. टोंपे कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय… चांदूरबाजार जिला अमरावती महाराष्ट्र में श्री भास्कर राव टोनपे जी आतिथ्य में ‘अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा की दो दिवसीय जारी है।

शनिवार को प्रथम दिवस की कार्यवाही का शुभारंभ अपरान्ह 3 बजे से किया गया  जो अनवरत 7:00 बजे तक चला।

समाज के समस्त गणमान्य समाजसेवी वक्ताओं ने सर्वसम्मत मत व्यक्त किया कि संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के समस्त स्वजातीय  परिजन अनुयाई एवं विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न घटकों गुटों में बंटे हुए समाज के सभी जन एक होकर संगठित होकर समाज के व्यक्तियों को परिजनों को आज तक जो राजनीतिक आर्थिक प्रशासनिक न्याय एवं अधिकार नहीं मिले हैं। उन अधिकारो को दिलाएं. पूरे भारतवर्ष में समाज की जनसंख्या लगभग पांच से सात करोड़ के आसपास है और उस अनुपात में उसकी भागीदारी नगण्य है। इस हेतु समाज को व्यापक रूप से संगठित होना ही होगा।
वक्ताओं के संबोधन के पूर्व  देश एवं महाराष्ट्र के वरिष्ठ समाज समाजसेवियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया दीप प्रज्वलन कर संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज को माल्यार्पण के पश्चात वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
 सायंकाल 7:15 बजे शनिवार के सत्र का अवसान किया गया। रविवार को पुनः कार्य समिति की सभा में वक्ताओं के विचार पर निर्णय लेने एवं नई कार्यकारिणी के गठन हेतु सुबह 10:00 बजे से कुछ और प्रदेशों के गणमान्य समाज सेवक सेवक जो आज नहीं पहुंच पाए उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज्वाला प्रसाद जी नामदेव, संघ के संस्थापक सदस्य श्री बाला साहब अंबेकर, डा. श्री नारायण गणपत पाथरकर, श्री महादेव हुड्पूढ़कर अकोला, वर्तमान अध्यक्ष श्री लालगे हुबली कर्नाटक, सरदारश्री बलजीत सिंह जी खुरपा अंबाला , श्री एस एस टोनी जनरल सेक्रटरी नई दिल्ली, श्री राजपाल जी रोहिला हरियाणा, श्री राधे श्याम नामदेव लखनऊ, श्री अजय नामदेव इंदौर, श्री तरूण चूनामनी भोपाल, श्री मोती लाल नामदेव फतेह पुर, ओंकार नामदेव जबलपुर श्री बृजेश नामदेव जबलपुर श्री अशोक नामदेव जबलपुर, श्री जे एल नामदेव शहडोल, श्रीमति सुमन ताई दुर्गा दास ब्राम्हण कर पूना, प्रवीण खोडे  अखिल भारतीय युवा अध्यक्ष, श्री नारायण प्रसाद नामदेव रायपुर श्री अनिल बरोलिया रायपुर, श्री अरुण नामदेव गुना, श्री धर्मेश नामदेव रायपुर, श्री रामचन्द्र वी. होमकर पूना आदि ने किया।
श्री ओमप्रकाश नामदेव इंदौर श्री अशोक नामदेव इंदौर श्री अरुण नामदेव गुना  श्री मोतीलाल जी नामदेव फतेहपुर श्री जवाहरलाल नामदेव शहडोल डॉ उमाशंकर नामदेव सागर श्री राम बाबू नामदेव एवं श्रीमती चंद्रकांति नामदेव गंजबासौदा श्री राकेश कुमार जी नामदेव देहरादून श्री बलराम नामदेव देहरादून श्री वेद प्रकाश शर्मा देहरादून श्री गणेश नामदेव इंदौर श्री हेमराज नामदेव इंदौर श्रीमती सरिता वर्मा भोपाल श्री ओमप्रकाश नामदेव देहरादून श्री ओंकार नामदेव जबलपुर श्री दीपक मधुकर राव  श्री जेपी नामदेव श्री ओमप्रकाश नामदेव श्री एनके नामदेव श्री दिनेश नामदेव ग्वालियर श्री अरविंद वामन राव अमरावती श्रीमती श्री दयानेश, नासिक दत्ता मधुकर नासिक, प्रवीण मुरलीधर पवार नासिक, श्री रामचंद्र जी होम कर पुणे, श्री रविंद्र भानुदास  केलकर, सुरेश रघुनाथ  नासिक, चंद्रकांत गजानन शिंदे बुलढाणा, विश्राम काकुस्थ रायबरेली उत्तर प्रदेश श्री मोतीलाल नामदेव फतेहपुर श्री सरवन कुमार  उन्नाव, सागर सुरेश मांढरे पुणे, श्री शिव शंकर  जी वर्मा बिलासपुर, श्री गजानन शंकरराव  खामगाव बुलढाणा, गुणवंत राव वाकरे अकोला, महाराष्ट्र प्रकाश राव महानकर अकोला, श्री प्रमोद अगरकर अकोला, विजय नंद मुरत कर, नितिन  जी, अरविंद जी अकोला, मनोहर माधवराव पेड़के अमरावती, श्री ईश्वर   धीरडे नागपुर, श्री सुधर्मा  खोडे नागपुर, दीपक nanotkar नागपुर, श्री दामोदर जोध, नागपुर, श्री प्रमोद कोरमकर अध्यक्ष विदर्भ नामदेव शिंपी समाज नागपुर, श्री गोविंदराव उज्जवलकर नागपुर,राजू बाबू राव जाल वाला भंडारा, श्री दिलीप मारोराव चुनने नागपुर, श्री महेश अंबादास मांढरे पुणे, श्री रमेशचंद्र के बेलगे अमरावती, श्री शिव शंकर लाल वर्मा बिलासपुर भूषण दादा साहब फ़ोनके अमरावती, श्री नरेश सुदर्शन रामगिरी, अमरावती, श्री विजय शंकर राव  vidवाइन, श्री विनोद भैया साहेब अमरावती, श्री बनारसीदास रादौर, श्री ईश्वर राव नामदेव धीरडे नागपुर, श्री बलजीत सिंह खुरपा कुरुक्षेत्र,  श्रीमती हरप्रीत कौर खुरपा, कुरुक्षेत्र, सरदार श्री जनरल सिंह नामदेव धोरा री अंबाला  श्रीमती लीला देवी कुरुक्षेत्र श्री अनिल बरौलिया रायपुर, श्री राजेश नामदेव करेली मध्यप्रदेश,
एवं अमरावती क्षेत्र के 100 से ज्यादा परिवारों की उपस्थिति इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा में रही।