नई दिल्ली। अगर आप माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको जम्मू से कटरा आते-जाते सड़क व रेलमार्ग, दोनों का लुत्फ उठाना चाहिए।
जम्मू से उधमपुर तक 53 किलोमीटर लंबी रेललाइन पहले से थी। फिर उधमपुर से कटरा तक 25 किलोमीटर लंबी रेललाइन डाली गई ताकि माता वैष्णोदेवी के भक्त जम्मू से कटरा ट्रेन से सहज पहुंच सकें।
यह 25 किलोमीटर लम्बा ट्रैक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है। घुमावदार विकट मोड़ और पहाड़ों की ऊंचाई इसका सफर यादगार बनाती है। रास्ते में करीब 10 किलोमीटर की दूरी तक ट्रेन 7 सुरंगों से गुजरती है। इनमें एक सुरंग तो 3.15 किलोमीटर लंबी है। इसके अलावा रास्ते में 30 छोटे-बड़े पुल आते हैं। इनमें सबसे ऊंचा पुल 85 फीट का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रेलमार्ग का उदघाटन किया था।
सड़क व रेलमार्ग की खूबसूरती सहित वैष्णोदेवी यात्रा का देखें वीडियो
तीर्थयात्री जम्मू से कटरा जाते समय इस रेलमार्ग का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन लौटते समय कटरा से जम्मू तक का सफर सड़क मार्ग से करें तो यात्रा का आनन्द दोगुना हो जाएगा, क्योंकि अब सड़क मार्ग भी सुरक्षित और खूबसूरत बना दिया गया है। करीब 50 किलोमीटर लम्बा यह रास्ता 3 टनल की वजह से सुगम हो गया है।
रास्ते में बहती तवी नदी के दर्शन भी होते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कटरा जाने वाली बसें 50 रुपए प्रति सवारी किराया लेती हैं। इसी तरह कटरा बस स्टैंड से जम्मू के लिए बसें उपलब्ध हैं।