रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। चार धामों में सबसे कठिन यात्रा के पड़ाव बाबा केदारनाथ धाम के पट आज सुबह विधि विधान पूर्वक बन्द कर दिए गए हैं। इसी के साथ बाबा की डोली उखीमठ के लिए रवाना हो गई है। अब बाबा शीत ऋतु में वही प्रवास करेंगे। वही उनकी नियमित पूजा अर्चना होगी। केदारनाथ धाम के कपाट अब अगले बरस आखातीज पर खुलेंगे।
देखें वीडियो
उधर, गंगोत्री के कपाट कल रविवार को बंद कर दिए गए जबकि यमनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर में बंद होंगे। चार धामों में से मात्र बद्रीनाथ धाम के कपाट सबसे अंत में 19 नवम्बर को बंद होंगे। इस बार कोरोना के कारण चारधाम यात्रा खासी प्रभावित रही है।