News NAZAR Hindi News

सिंहस्थ की तृतीय पेशवाई,  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सपत्नीक शामिल 

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन में निरंजनी अखाड़ा पंचायती की भव्य पेशवाई में सपत्नीक शामिल होकर संत आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ केबीनेट व प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, विधायक डॉ.मोहन यादव, शिवनारायण जागीरदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान ने अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ चारधाम मंदिर पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्रगिरिजी, महामण्डलेश्वर पुण्यानंदगिरिजी एवं शांतिस्वरूपानंद तथा अन्य उपस्थित महामण्डलेश्वरों, महन्तों एवं विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा‍कि भगवान महाकाल एवं साधु-संतों के आशीर्वाद से महाकुंभ सफल होगा। सिंहस्थ के माध्यम से भारतीय संस्कृति और आध्यात्म को पूरी दुनिया देखेगी। इस महापर्व के माध्यम से हम भारतीय संस्कृति, इतिहास एवं सनातन परम्परा से दुनिया को रूबरू करायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंहस्थ की सफलता के लिये सभी साधु-संतों से आशीर्वाद की कामना की। निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चारधाम मंदिर परिसर से पेशवाई में भाग लिया। यहां महामण्डलेशवर शांतिस्वरूपानंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सिंहस्थ में जो कार्य कराये है वह अदभूत और अविस्मणीय है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद भी दिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्रगिरि जी ने पेशवाई का इतिहास, परम्परा एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

श्री निरंजनी आखाड़ा पंचायती की सोमवार को चारधाम से भव्य पेशवाई प्रारम्भ हुई। पेशवाई में सबसे आगे ध्वजा लिये महन्त चल रहे थे। उनके पीछे चांदी की पालकी में अखाड़े के इष्ट देव विराजित थे। उसके बाद उत्साह पूर्वक अस्त्र-शस्त्र का करतब दिखाते हुए नागा संयासी चल रहे थे। पेशवाई में 50 सफेद घोडों पर सवार नागा साधु सभी की आकर्षण का केन्द्र रहें। नागा साधुओं के पीछे बेंड बाजों के साथ 50 रथ पर सवार महामण्डलेशवर, महन्त चल रहे थे। पेशवाई में करीब 25 बेंड, धार्मिक भजनों की स्वरलहरियां बिखेर रहे थे। वहीं आदिवासी वेशभूषा में लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए आदिवासी नृतक भी चल रहे थे। पेशवाई के दौरान वायुयान द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।
पेशवाई में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्रगिरि के साथ चारधाम मंदिर से हरिसिद्ध मार्ग तक भाग लिया। पेशवाई में रथ पर क्रमश: महामण्डलेशवर पुण्यानंदजी, महामण्डलेश्वर बालकानंदजी, सोमेश्वरानंद जी, जगदीशानंदजी, शांतिस्वरूपानंदगिरि, महामण्डलेशवर गुरू मां आनंदमयीपुरी, सोमेशवरानंद सरस्वती, स्वामी महेश्वरानंदगिरि, हरिओमगिरि, स्वामी चिमन्यानंद सरस्वती, स्वामी प्रेमानंदपुरी, ललीतानंदगिरि, अनंतानंदगिरि, महन्त मित्यानंदगिरि, स्वामी विष्णु योगानंदजी सहित 50 से अधिक महामण्डलेशवर महन्त पेशवाई के साथ रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेट कर रहे थे। पेशवाई के दौरान मार्ग के दोनों ओर लाखों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पेशवाई में शामिल महामण्डलेशवर, महन्तों और नागा सन्यासियों पर पुष्पवर्षा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आकर्षण का केन्द्र रहा ऊंट का नृत्य
पेशवाई में जहां हाथी, घोड़े और ऊंट इस विशाल धार्मिक शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं आकर्षक श्रृंगार किया हुआ एक ऊंट ढोल की थाप के साथ आकर्षक नृत्य कर रहा था। हजारों नागा सन्यासी अस्त-शस्त्रों के साथ करतब दिखा रहे थे, जिसे देखने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नृत्य करते हुए ऊंट को देखने वालों की भी कोई कमी नहीं थी। श्रद्धालु इस आकर्षक नजारे को अपने मोबाईल कैमरे में कैद करना चाह रहे थे।

राधा-कृष्ण, ब्रम्हा, विष्णु, महेश भी शामिल हुए 
सदी के दूसरे महाकुंभ सिंहस्थ 2016 की इस तीसरी विशाल पेशवाई में जहां नागा सन्यासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और हर-हर महादेव एवं जय महाकाल के उदघोष के साथ जहां पूरा पेशवाई मार्ग और उज्जैन शहर धर्ममय नजर आ रहा था वहीं पेशवाई में राधा-कृष्ण, ब्रम्हा, विष्णु, महेश की वेशभूषा में शामिल कलाकार भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। कई श्रद्धालुओं ने इन कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली और मीडियाकर्मियों ने भी उनकी तस्वीरें लेकर अपने कैमरे में कैद किया।
सिंहस्थ-2016 की यह तीसरी पेशवाई चारधाम से प्रारंभ होकर हरिफाटक चौथी भुजा इन्दौरगेट, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, नईसडक, कंडाल से सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, छोटी रपट होते हुए बड़नगर रोड स्थित निरंजनी अखाड़ा पंचायती की छावनी में प्रवेश करेगी। पेशवाई जहां से भी गुजरी वहां हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया। पेशवाई मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों द्वारा स्टेज बनाकर पेशवाई में शामिल साधु सन्यासियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। पेशवाई मार्ग पर नि:शुल्क पेयजल, स्वल्‍पाहार एवं शीतलपेय की व्यवस्था भी सामाजिक संगठनों द्वारा की गई। पेशवाई में उज्जैन प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजी व्ही. मधुकुमार, डीआईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।