News NAZAR Hindi News

सिंहस्थ: आप आए तो पानी भी पहुंच गया

 प्रभारी मंत्री ने साधु-संतों की समस्याओं का किया निराकरण
उज्जैन। जिले के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सिंहस्थ मेला क्षेत्र में साधु-संतों को आ रही समस्याओं और आवश्यकताओं की व्यक्तिगत रूप से फोन करने और मीडिया से आ रही शिकायतों के माध्यम से बनायी गई एक सूची लेकर मंगलनाथ जोन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ मेला अधिकारी व कलेक्टर को जोन कार्यालय बुलाया। यहां उन्होंने कमिश्नर, कलेक्टर, मेला अधिकारी, झोनल अधिकारी और भूमि आवंटन का कार्य देख रहे अधिकारी को बुलाकर समस्याओं का निराकरण कराया।

साधु-संतों की भूमि आवंटन की बढ़ती संख्या को देखकर संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने मोर्चा संभाला। प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित होकर समस्याओं से अवगत कराने वाले साधु-संतों की समस्याओं के निराकरण के लिये डॉ.पस्तोर एक अलग रूप में स्वयं कम्प्यूटर ऑपरेट करने लगे और एक-एक साधु की समस्या सुनकर निराकरण करते रहे। मंगलनाथ झोनल कार्यालय के एक कक्ष में डॉ.पस्तोर ने सहायक और भूमि आवंटन करने वाले अधिकारी श्री पटवा को नजदीक बिठाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। डॉ.पस्तोर ने साधु-संतों की समस्या का आकंलन भी किया। कई समस्याएं ऐसी रही कि किसी संत को 12 हजार वर्गफीट में का भूखण्ड आवंटित किया गया है और वे इससे भी अधिक आकार में भूखण्ड मांग रहे है।

भूमि आवंटन के अधिकार जोनल अधिकारी को दिए जाएंगे

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने मेला अधिकारी, कलेक्टर और आशीष सिंह के साथ चिंतनमनन कर भूमि आवंटन की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के लिये झोनल अधिकारी को भूमि आवंटन के अधिकार देने की बात प्रभारी मंत्री ने कही। श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं का निराकरण विधिवत रूप से जब ही हो पायेंगे जब भूमि आवंटन का अधिकार हो। मेला कार्यालय की टीम भूमि आवंटन के संबंध में झोनल अधिकारी सहायता करेंगे। इसी सिलसिले में श्री सिंह ने यह भी कहा कि 15 अप्रैल तक सभी झोनल और सेक्टर अधिकारी को शेष बचे प्लाटों की सूची प्रदान कर दी जाये।

प्रभारी मंत्री साधु-संतों को आ रही समस्याओं के निराकरण करने के पश्चात् निरंजनी अखाड़े के महन्त हरिओमपुरी और विद्यानंदपुरी के आश्रम पहुंचे। महन्त श्री हरिओमपुरी के आश्रम में पेयजल, शौचालय और अन्य समस्याएं आ रही थी। प्रभारी मंत्री जब आश्रम पहुंचे तो पेयजल भी सप्लाई होने लगा। इससे पूर्व आश्रम के सदस्यों ने कहा कि पानी भी नहीं आ रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता आज से पानी का वितरण 12 घण्टे तक होना है पुन: चेक करे। आश्रम के सदस्य पुन: नल चेक करने लगे तो पानी आने लगा था। तभी महन्त हरिओमपुरी ने कहा कि आप आए तो पानी भी पहुंच ही गया।