Breaking News
Home / breaking / VIDEO : सांवरिया सेठ के यहां ठहरने के लिए सस्ती धर्मशाला सुविधा

VIDEO : सांवरिया सेठ के यहां ठहरने के लिए सस्ती धर्मशाला सुविधा

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मण्डफिया सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु राजस्थान मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से आते हैं।
सांवरिया सेठ खुले दिन से अपने भक्तों की झोली भरते हैं।
अगर आप भी यहां दर्शन करने आते हैं और सस्ते से सस्ते में ठहरना चाहते हैं तो हमारा यह वीडियो आपके काफी काम का साबित होगा।
दोस्तों, मण्डफिया में सैंकड़ों होटल और गेस्ट हाउस बने हुए हैं लेकिन हम आपको रिकमंड करेंगे श्री सांवलिया मंदिर मंडल की यशोदा विहार धर्मशाला में रुकने के लिए।
जी हां दोस्तों मण्डफिया में अगर आप प्राइवेट होटल गेस्ट हाउस में रुकेंगे तो 400 से 1 हजार रुपए तक प्रतिदिन एक रूम का किराया देना होगा
जबकि यशोदा विहार धर्मशाला में आपको डबल बेड कमरा मात्र 100 रुपए में मिल जाएगा। 150 रुपए में आप डबल बेड रूम अटैच लेट बाथ भी ले सकते हैं।
आप सिर्फ 10 रुपए में बिस्तर सेट लेकर धर्मशाला के हॉल में भी रुक सकते हैं।
अब अगर कमरों की बात करें तो कमरे एकदम साफ सुथरे मिलेंगे। डबल बेड पर आरामदायक गद्दे रजाई तकिए, पंखा, बाथरूम में चौबीसों घन्टे पानी शॉवर आदि सुविधा आपको मिल सकेगी।

देखें वीडियो

 

आप सिर्फ अपनी फोटो आईडी आधार कार्ड आदि दिखाकर यहां कमरा ले सकते हैं। कमरा पूरे 24 घन्टे के लिए मिलेगा।
यहां आप आराम से विश्राम कर नहा धोकर चाहें कितनी भी बार मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।
इन दिनों मंदिर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है।
मंदिर के पास ही आपको फ्री पार्किंग सुविधा भी मिल जाएगी।
तो दोस्तों फटाफट प्रोग्राम बना लीजिए सांवरिया सेठ के दरबार में हाजिरी लगाने का।
अगर आपको हमारा यह छोटा सा वीडियो पसन्द आया हो तो सांवरिया सेठ की जय बोलकर हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कर दीजिए। जय सांवरिया सेठ।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …