Breaking News
Home / breaking / शादियों का आखिरी मुहूर्त आज, फिर दो महीने तक नहीं बजेगी शहनाई

शादियों का आखिरी मुहूर्त आज, फिर दो महीने तक नहीं बजेगी शहनाई

इंदौर। इस साल का आखिरी सावा आज सोमवार को है। इसके बाद अगले साल फरवरी में ही शहनाई गूंजेगी। फिलहाल दो महीने तक शादियों पर ब्रेक लग गए हैं।

31 अक्टूबर को देव उठनी ग्यारस के बाद 19 दिनों तक विवाह मुहूर्त नहीं थे। इसके बाद 19 नवंबर से अब तक कई जोड़ों का विवाह हुआ और मेहमानों ने दावत उड़ाई। अब एक बार फिर दो महीने के लिए शादियों पर विराम लगने जा रहा है।

11 दिसम्बर के बाद पूरे जनवरी में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं हैं। शादियों पर लगे इस विराम की मियाद 7 फरवरी रहेगी। इसके बाद एक बार फिर शादियों की धूम शुरू होगी।

11 दिसम्बर के बाद शुक्र अस्त दोष एवं धनु की संक्रांति के कारण विवाह मुहूर्त नहीं बन रहे हैं। धनु की संक्रांति अर्थात खरमास शुरू होने के कारण पूरे जनवरी माह विवाह मुहूर्त में घोर बाधाएं हैं। हालांकि फरवरी 2018 में 7 तारीख के बाद कुल 13 मुहूर्त पड़ रहे हैं। जिसके कारण फरवरी का माह सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्तों वाला होगा।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …