Breaking News
Home / breaking / वैष्णो देवी यात्रा के लिए नई पालकी डिजाइन, श्रद्धालुओं को नहीं होगी थकान

वैष्णो देवी यात्रा के लिए नई पालकी डिजाइन, श्रद्धालुओं को नहीं होगी थकान

 

जम्मू। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालुओं को अब पालकी में यात्रा के दौरान न थकावट होगी और न ही झटके लगेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष पालकी तैयार करवाई है, जो पूरी तरह आरामदायक व सुविधा संपन्न है। फिलहाल 10 पालकी का ट्रायल जारी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जल्द ही नई पालकियां क्रय की जाएंगी।

नई पालकी को बैठने के लिए बेहद आरामदायक बनाया गया है। इसमें श्रद्धालु छोटा बैग, पानी की बोतल, लैपटॉप आदि भी रख सकते हैं। पुरानी लोहे की पालकी के मुकाबले स्टेनलेस स्टील से बनी नई पालकी का वजन आधा है।

 

पुरानी पालकी का वजन 70 किलो से अधिक था, जबकि नई पालकी का वजन मात्र 30 से 40 किलो है। पालकी की बनावट ऐसी है कि श्रद्धालुओं को झटके नहीं लगेंगे। पुरानी पालकी को तैयार करने में 10 से 12 हजार रुपएका खर्च आता था। नई पालकी 18 से 20 हजार रुपए में तैयार होगी। पुरानी पालकी चार से पांच साल तक ही चलती थी। नई पालकी दस से पंद्रह साल तक चलेगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …