Breaking News
Home / breaking / महाशिवरात्रि के दिन घोषित होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख

महाशिवरात्रि के दिन घोषित होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर शीतकाल के बाद चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। इसी के चलते एक के बाद एक चारों धाम के कपाट खुलने शुरू हो जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित हो जाएगी।

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तय की जाएगी।

इसके साथ ही पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंदिर समिति पदाधिकारियों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाएगी। इसी दिन केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय किया जाएगा।

वहीं भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नित्य प्रति अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के लिए समारोह शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

सेवागाथा : महाविनाश में सृजन, केदारघाटी में देवदूत

 इस साल की यात्रा अक्षय तृतीया यानि 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रुप से अक्षय तृतीया को खुलेंगे। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 30 अप्रैल को खुल रहे हैं।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …