Breaking News
Home / breaking / चैत्र नवरात्रि में ये उपाय भी करके देखिए, आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा असर

चैत्र नवरात्रि में ये उपाय भी करके देखिए, आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा असर

 

न्यूज नजर : सृष्टि की उत्तपत्ति का दिन है चैत्र प्रतिपदा। इस दिन से चैत्रीय नवरात्रि शुरू होती है। इस दौरान मातारानी की पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय करके आप अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सकते हैं।
वहीं कर्ज से परेशान लोग भी कर्जे से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते है।

 

ये उपाय करें

– नवरात्र के दौरान आप कच्चे आटे की लोई लें। इसमें आप गुड़ भर के पानी में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

– नवरात्र के समय कौड़ी और हर सिंगार की जड़ को रोली, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करके धारण करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

– आप एक सफ़ेद कपड़ा लें। इसमें पांच गुलाब के फूल, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें और पानी में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी।

– कर्जे से मुक्ति पाने के लिए केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल और पानी अर्पित करें। इसके बाद नवमी वाले दिन पेड़ की थोड़ी सी जड़ को अपनी तिजोरी में रखें।

– लौंग व कपूर से भी आप उपाय कर सकते हैं। आप कमल के फूल की पत्तियां लें। अब इन पर मक्खन व मिसरी लगायें। अब 48 लौंग व 6 कपूर की माता को आहूति दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही कर्ज का बोझ कम होने लगता है।

यह भी पढ़ें

चैत्रीय नवरात्र 18 मार्च से, यह रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त्र

इस बार 8 दिन के ही होंगे नवरात्र, यह है कारण

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …